छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में संयंत्र के भीतर कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोग हुए जागरूक

भिलाई। यह अक्सर कहा जाता है कि  जब राह कठिन हो, तो हौसला रखने वाले ही आगे बढ़ते हैं। आज सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने इस मंत्र को कार्यस्थल पर चरितार्थ किया है। भिलाई के इस्पात बिरादरी ने उत्पादन के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु इसी हौसले का प्रदर्शन किया है। बीएसपी ने नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग, वर्क फ्रॉम होम (रोस्टर पर आधारित), हैंड वाशिंग और प्लांट्स एवं टाउनशिप्स को डिसइंफेक्ट करने जैसे कई कदम उठाए हैं। कोरोना की महामारी से बचाव का पहला मूल मंत्र है सोशल डिस्टेंसिंग। आज प्रधानमंत्री, इस्पात मंत्री, सेल चेयरमैन और सेल के निदेशक (प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग) एवं बीएसपी के सीईओ तक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु अपील कर रहे हैं। मास्क पहनने की गुजारिश की जा रही है।  इस अपील का सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों व अधिकारियों द्वारा संयंत्र के भीतर किस प्रकार पालन किया जा रहा है। संयंत्र के अधिकांश ऑपरेशनल कार्यों से लेकर रिपेयर कार्यों में भी सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रहा है। संयंत्र के विभिन्न विभागों में इसके प्रति बेहद जागरूकता दिखाई दे रही है। संयंत्र के नियमित कर्मचारियों से लेकर ठेका श्रमिकों तक कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया जा रहा है। साथ ही सभी कार्मिक व अधिकारी मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कार्यस्थलों पर कोरोना वायरस से बचाव के समग्र उपाय भी देखने को मिले। जिसमें लोगों ने बताया कि प्रतिदिन कार्यस्थल का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। आज ऑपरेशन से लेकर रिपेयर तक कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों में जागरूकता दिखाई दे रही है। इस जागरूकता का प्रतिफल है कि आज पुलपिट से लेकर हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं। आज यही सच्चाई इन तस्वीरों में भी झलक रही है।

Related Articles

Back to top button