तीन दिवसीय कफ्र्यू के दूसरे दिन भी रहा शहर में सन्नाटा
उल्लंघन करने वालों को कराया उठक बैठक
बिना कारण बाईक लेकर घूमने वालों पर भी की गई कार्यवाही
भिलाई। तीन दिवसीय कफ्र्यू के दूसरे दिन आज शहर में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ अंदरुनी इलाकों के नौजवानों में थोड़ी बहुत लापरवाही देखी गई। इस दौरान कलेक्टर के जारी आदेश के उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने उठक बैठक कराया। वहीं बेवजह दुपहिया वाहन लेकर बाहर घूमने वालों पर जुर्माना ठोका गया।
करोना वायरस का संक्रमण रोकने दुर्ग जिले में तीन दिन का कफ्र्यू लगाया गया है। इस दौरान सब्जी मार्केट और किराने की दुकानों को बंद रखे जाने से लोगों को लॉकडाउन का पालन करने एक तरह से विवश होना पड़ा है। इसके परिणाम स्वरुप आज दूसरे दिन भी भिलाई-दुर्ग की सड़कों से लेकर गली चौबारों तक सन्नाटा पसरा रहा। कुछ नौजवानों में कफ्र्यू के पालन को लेकर लापरवाही देखी गई। ऐसे नौजवानों को पुलिस की टीम चेतावनी देते हुए घर जाने को कहा।
गौरतलब रहे कि जिला प्रशासन की ओर से 16 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की मध्य रात्रि तक कफ्र्यू घोषित किया गया है। आम जनता में कफ्र्यू का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराने जिलाधीश अंकित आनंद और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव की अगुवाई में शुक्रवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 50 के लगभग फिक्स प्वाइंट बनाकर पुलिस जवानों की तैनाती रखी गई है। फोरलेन सहित अन्य प्रमुख सडकों के चौराहों पर ट्रेफिक पुलिस के जवान और अधिकारी सजगता के साथ आने जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं। इस दौरान बिना पास के दुपहिया अथवा चार पहिया वाहन लेकर निकले लोगों के खिलाफ वाहन जब्ती के साथ ही जुर्माना वसूली की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। बिना किसी ठोस कारण के पैदल घूमने वालों को उठक बैठक कराने के बाद लॉकडाउन का पूर्णत: पालन करने की चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है।
कफ्र्यू के दौरान मेडिकल स्टोर्स और डेयरी को खोले जाने की छूट मिली है। लिहाजा बाहर घूमते पकड़े जाने पर कई लोग दवाई या दूध लेने का हवाला दे रहे हैं। ऐसे लोगों से पुलिस दवा की पर्ची तक मांग रही है। मेडिकल स्टोर्स और डेयरी शॉप में आने वालों को सोशल डिस्टेसिंग अपनाने के साथ ही मास्क लगाने की चेतावनी दी जा रही है।