एक लाख तीस हजार की उठाईगिरी करने वालों को दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा

भिलाई। लाकॅडाऊन के दौरान दोपहर मे मोहन नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रीन चौक मे स्थित हर्ष मेडिकल के सामने से एक्टिवा की डिग्गी से 130440 रुपए की उठाईगिरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। सभी आरोपी आंध्रप्रदेश के नेल्लूर के रहने वाले हैं। इनके साथ दो महिलाएं भी रहती है।बता दें कि 13 अप्रैल को आरोपियों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नेसले कंपनी के सेल्समैन 27 वर्षीय महेन्द्र यादव के एक्टिवा सीजी 07 एआर 4907 की डिग्गी मे पालीथीन मे लपेट कर रखे 130440 रुपए डिग्गी तोडकर पार कर दिया था।
मोहन नगर पुलिस ने धारा 379 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई इस उठाईगिरी की घटना को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशन मे वारदात के 05 दिन के अंदर अपराध मे शामिल 4 मे से 3 आरोपियों को दिन रात एक कर पुलिस ने दबोच लिया है एक आरोपी फरार है। आरोपी दुर्ग के साथ साथ रायपुर व राजनांदगांव मे भी वारदात को अंजाम दे चुके है। आन्ध प्रदेश के नैल्लोर जिले के निवासी आरोपी दुर्ग शहर के आशा नगर मे रहते है आरोपियो के साथ 2 महिलाएं भी रहती हैं।