छत्तीसगढ़

मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी जनपद कार्यालय में पांच अन्य साथियों के साथ पी रहा था शराब पुलिस ने कार्यालय में शराब पीते पाँचो को किया गिरफ्तार

प्रांजल झा की खबर संदेश के लिए

सबका संदेश छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजुर छेत्र मे मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में शराब पीते हुए मनरेगा रंगे हाथ पकड़ा गया, पखांजुर के कोयलीबेड़ा जनपद के कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार दुग्गा सहीत 05 अन्य गिरफ्तार । पखांजुर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत किया मामला दर्ज़
पखांजुर कोरोना महामारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से कल रात गश्त पर निकले पखांजुर पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना पर मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय पखांजुर में दबिश कर शराब पीते हुए कोयलीबेड़ा जनपद के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार दुग्गा सही 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार दुग्गा सहित शिवकुमार कुमरेटी ,भूपेन्द्र पोटाई, राजेश्वर नेताम , पुरुषोत्तम कोमा और सुमिरन कोटवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आबकारी एक्ट 36 (च) (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button