देश दुनिया

रामविलास पासवान के ट्वीट पर PM मोदी ने किया रीट्वीट- घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना को हराएंगे | CoronaVirus pm narendra modi sasy there is no need to panic we all will certainly defeat the covid 19 pandemic | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार देशवासियों का हौसला अफजाई कर रहे हैं. पीएम मोदी ने शनिवार को भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, हम सब मिलकर कोरोना वायरस को हरा देंगे. इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि सबसे जरूरी काम सावधानी बरतने का है.

छोटी-छोटी सावधानी से सुरक्षा होगी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बीसीसीआई के विराट कोहली और अन्‍य खिलाड़ियों के ट्वीट को रीट्वीट किया, ‘आज सबसे जरूरी काम #TeamMaskForce का हिस्सा बनना है. छोटी-छोटी सावधानियां हम सभी को सुरक्षित रखती हैं. पीएम ने जागरूकता फैलाने पर जोर दिया.

पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के ट्वीट को भी रीट्वीट किया. पीएम ने लिखा, ‘घबराने की जरूरत नहीं है. कृपया उचित सावधानी बरतते रहें. साथ में हम सभी निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी को हराएंगे.’

इससे पहले पासवान ने ट्वीट किया था, ‘देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को एफसीआई इंडिया ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 LMT खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 LMT खाद्यान्न अनलोड किया. राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 29.90 LMT खाद्यान्न का उठाव किया है.’

पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग में की कैबिनेट मंत्रियों की तारीफ

कोरोना वायरस महामारी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि निश्चित ही मानवता की जीत होगी. पीएम मोदी ने शनिवार को कई ​मंत्रालयों को लॉकडाउन के बीच कोविड-19 के खिलाफ उनकी लड़ाई को सराहा. स्विट्जरलैंड स्थित भारतीय उच्चायुक्त की एक ट्वीट के रिप्लाई में पीएम ने कहा, ‘कोविड-19 से पूरी दुनिया एक साथ मिलकर लड़ रही है. निश्चित ही इस महामारी पर मानवता विजयी होगी.’

दरअसल, स्विट्जरलैंड स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने एक ट्वीट किया था, जिसमें मैटरहॉर्न माउंटेन पर भारतीय को कोविड-19 के खिलाफ एकजुटता के लिए 1,000 मीटर के तिरंगा प्रोजेक्ट किया गया था.

पीएम मोदी ने रेलवे के काम को सराहा
शनिवार को पीएम मोदी ने उन कैबिनेट मंत्रियों को भी जवाब दिया, जिन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी ​कि उनका मंत्रालय कोरोना के खिलाफ इस जंग में कैसे काम कर रहा है. इसी दौरान पीएम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के एक ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘भारतीय रेल की टीम पर हमें गर्व है. वो संकट की इस घड़ी में लगातार हमारे नागरिकों की मदद कर रहे हैं.’

दरअसल, पीयूष गोयल ने इस ट्वीट में बताया था कि लॉकडाउन की वजह पैसेंजर ट्रेनें तो बंद हैं लेकिन रेलवे काम कर रहा है. गोयल ने लिखा, भारतीय रेलवे अपने अथक समर्पण, कठिन परिश्रम और प्लानिंग से राष्ट्र को सुचारू रूप से चलने में मदद कर रहा है.

ये भी पढ़ें: भारत सरकार के इस फैसले से खुश हुए राहुल, कहा- मेरी बात मानने के लिए शुक्रिया

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी हवाई यात्रा! कंपनियों ने बताई टिकट बुक करने की डेट



Source link

Related Articles

Back to top button