छत्तीसगढ़

सीईओ ने मनरेगा के कार्यां एवं गौठान का किया निरीक्षण

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-सीईओ ने मनरेगा के कार्यां एवं गौठान का किया निरीक्षण 

कांकेर- जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने आज ग्राम पंचायत किरगोली व उसके आश्रित ग्राम मुरडोंगरी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत् संचालित डबरी निर्माण व गौठान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत किरगोली में डबरी निर्माण कार्य में लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तथा मास्क लगाकर कार्य करना पाया गया। सीईओ ने जगदीश उइके जिनके डबरी में कार्य चल रहा था, उनसे पूछा गया कि डबरी को क्यों बनवा रहे ? तो उनके द्वारा उसमें मछली पालन करने की बात बताया, जिस पर सीईओ ने मछली विभाग से सहायोग का प्रदान करने भरोसा दिलाया। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम मुरडोंगरी में पेड़ के नीचे बैठकर ग्रामीणों से सोशल डिस्टेसिंग रखकर गांव में राशन वितरण, पेंशन वितरण, एक माह के भीतर बाहर राज्यो से आये लोगां की जानकारी, गर्मी में पेयजल व निस्तारी की समस्या के सम्बंध में जानकारी लिया। किरगोली की सरपंच श्रीमती त्रिवेणी मंडावी एवं ग्रामीणों द्वारा मुरडोंगरी में निस्तारी कीं समस्या बताये जाने पर वहां तालाब गहरीकरण की तत्काल स्वीकृति दिया, साथ ही ग्रामीणों की मांग पर नहर नाली के साफ-सफाई व मरम्मत की भी स्वीकृति दी गई, जिससे ग्रामीणों द्वारा खुशी जाहिर किया गया। निरीक्षण के दौरान अमिता उइके द्वारा मुर्गी शेड मांग किये जाने पर उन्हे तत्काल मुर्गी शेड बनाने की स्वीकृति दिये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा और ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button