गुरुवार को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को धरदबोचा
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- रविदास नगर कवर्धा में गुरुवार को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को धरदबोचा। आरोपी के पास से 2 मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसे चोरी कर उसने घर में ही छिपाया था।
25 जनवरी को घोठिया रोड से बाइक क्रमांक सीजी 09 डी 0706 और 27 जनवरी को पुराना अस्पताल परिसर से बाइक क्रमांक सीजी 09 ए 0755 की चोरी हुई थी। थाने में रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई। धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू हुई। तभी मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी सुनील पिता कन्हैया कोसले ने चोरी की बाइक को अपने घर में छिपाया है। पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश दी और चोरी की हुई बाइकों को बरामद किया। थाना प्रभारी अलेक्जेन्डर एक्का बताते हैं कि सुनील को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियिल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी सुनील
महंगे शौक के लिए चोरी
पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने महंगे शौक के लिए चोरी करता था। चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को बेचता था। उससे जो पैसे मिलते, उसने अपने महंगे शौक पूरी करता था। पूर्व में हुई बाइक चोरी के संबंध में भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117