छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने राशन दुकान का किया निरीक्षण बच्चों से की आत्मीय बातचीत, बच्चों को बांटे चॉकलेट और बिस्किट

कलेक्टर ने राशन दुकान का किया निरीक्षण
बच्चों से की आत्मीय बातचीत, बच्चों को बांटे चॉकलेट और बिस्किट
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज धुर नक्सल प्रभावित गांव कोहकामेटा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोहकामेटा में संचालित उचित मूल्य की दुकान का
अवलोकन किया। वहां उन्होंने दुकान संचालक से अब तक वितरित किये गये राशन की जानकारी ली। दुकान के संचालक ने बताया कि अधिकतर ग्रामीणों ने एक साथ दो माह के राशन का उठाव कर लिया है, शेष ग्रामीण अपनी सुविधानुसार आकर राशन का उठाव कर रहे हैं। कलेक्टर श्री एल्मा ने उचित मूल्य दुकान के स्टाक रजिस्टर का भी अवलोकन किया। 
कलेक्टर श्री एल्मा ने उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने आये ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों से राशन दुकान के नियमित खुलने, प्रदाय की जाने वाली सामग्री और मात्रा आदि के बारे में भी पूछा। इस दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने राशन लेने और बाजार आये ग्रामीणों के बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्किट वितरित किये। जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी नजर आयी। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना वायरस फैलने के कारण, कोरोना से बचाव के तरीके सहित साफ-सफाई, सामाजिक दूरी, साबुन से हाथ धोने आदि के बारे में भी समझाईश दी।  
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button