छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्यों का लिया जायजा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश कलेक्टर पहुँचे वनोपज संग्रहण केंद्र, समूह की महिलाओं से की बातचीत

कलेक्टर ने सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्यों का लिया जायजा
गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश
कलेक्टर पहुँचे वनोपज संग्रहण केंद्र, समूह की महिलाओं से की बातचीत
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में चल रहे सड़क निर्माण एवं पुलिया निर्माण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोहकामेटा पहुंचमार्ग पर स्थित पुलिया के मरम्मत कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से कार्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने ठेकेदार और श्रमिकों से बातचीत की और निर्माण में
उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य मेें लगायी जा रही सामग्री की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देवें, इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ मापदंडों का पालन करते हुए बरसात के पहले पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। ताकि ग्रामीणों के आवागमन में कोई दिक्कत न हो।
अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री एल्मा ने आज कोहकामेटा बाजार में महिला स्व सहायता समूह द्वारा की जा रही वनोपज खरीदी केन्द्र पहुंचे। वहां उन्होंने माता मावली स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिले और उनसे बातचीत की। समूह द्वारा इमली की ख़रीदी की जा रही थी। समूह की अध्यक्ष श्रीमती लीमा नाग ने लघुवनोपज ख़रीदी की जानकारी दी। उसने बताया कि कोरोना के चलते वनोपज़ खरीदी पर असर पड़ा है। कलेक्टर ने उनके कार्य की सराहना की और कोरोना वायरस संबंधी जानकारी दी। संक्रमण एवं बचाव से भी अवगत कराया । वन विभाग के अधिकारियों से खरीदी की जानकारी ली अधिकारियों ने बताया कि सोनपुर, बासिंग और कोहकामेटा को मिलाकर अब तक 370 क्विंटल इमली की खरीदी की जा चुकी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100