देश दुनिया

COVID-19: 12 राज्यों के 22 जिलों में 14 दिन से कोई नया केस नहीं, देंखे पूरी लिस्‍ट | CoronaVirus No fresh cases in 22 districts across 12 states in last 14 days says Health Ministry | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल (Health Ministry Joint Secy Lav Aggarwal) ने शनिवार शाम को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 (COVID-19) का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. देश में कुल 14,378 संक्रमण के मामलों में से 4,291 तबलीगी जमात के कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं.

कोरोना से 24 घंटे में 43 की मौत और 991 नए केस
लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 24 घंटे में 991 नए कोरोना वायरस (CoronaVirus) के केस सामने आए हैं. उसके बाद संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,378 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं जबकि देश में अब तक कुल 480 लोगों की जान जा चुकी है.

इन 12 राज्‍यों के 22 जिलों से नहीं आए नये केस– बिहार के लखीसराय, गोपालगंज और भागलपुर से पिछले 14 दिन से कोई नया केस सामने नहीं आया है.
– राजस्‍थान के धौलपुर और उदयपुर से कोई नया केस सामने नहीं आया है.
– जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा से नया केस नहीं आया.
– मणिपुर के तोबल से कोई नया केस नहीं आया.
– कर्नाटक के चित्रदुर्गा से कोई नया मामला सामने नहीं आया.
– पंजाब के होशियारपुर से कोई नया केस सामने नहीं आया.
– हरियाणा के रोहतक और चरखी दादरी से कोई नया केस नहीं आया.

– अरुणाचल प्रदेश के लोहित से कोई केस नहीं.
– ओडिशा के पुरी और भदरक से कोरोना वायरस का 14 दिनों में कोई नया केस नहीं आया.
– असम के करीमगंज, गोलाघट, कामरूप रूरल, नलबारी और साउथ सलमारा से कोई केस नहीं
– पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी और कलिमपोंग से कोई केस नहीं.
– आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से कोई नया केस नहीं.

– कर्नाटक के कोडागु जिले में पिछले 28 दिनों में कोई केस नहीं आया है.

वहीं दिल्‍ली, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्‍तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं.

देश में कोरोना की मृत्‍यु दर 3.3 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन दवा के दुष्प्रभावों को लेकर शोध जारी है. कोविड-19 से हुई मौतों में 14.4 प्रतिशत की उम्र 45 वर्ष से कम थी जबकि 10.3 प्रतिशत मामलों में मृतकों की उम्र 45 से 60 साल के बीच थी. 33.1 प्रतिशत मामलों में मृतक की उम्र 60 से 75 साल के बीच थी वहीं 42.2 प्रतिशत मामलों में मृतक की उम्र 75 साल या उससे ज्यादा थी. भारत में कोविड-19 के कारण मृत्युदर करीब 3.3 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें:- 

कोरोना: देश में मृत्यु की दर 3.3 फीसदी, 24 घंटे में 43 की मौत और 991 नए केस

पीएम ने कहा- रेलवे पर हमें गर्व, कोरोना के खिलाफ जंग में की मंत्रियों की तारीफ



Source link

Related Articles

Back to top button