देश दुनिया

Covid 19: दिल्ली में 71 हुई Corona Hotspot की संख्या, यह तीन नए इलाके और हुए घोषित-Covid 19 71 Corona hotspot zone are in Delhi three new areas were declar dlnh | delhi-ncr – News in Hindi

Covid 19: दिल्ली में 71 हुई कोरोना Hotspot की संख्या, यह तीन नए इलाके और हुए घोषित

हॉटस्पॉट (Hotspot). File Photo.

दिल्ली (Delhi) में कल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) 67 नए मामले आये थे. मरकज़ (Markaz) का आंकड़ा 1080 तक पहुंच चुका है. दिल्ली में अब तक कुल 1767 मामले सामने आ चुके हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) ज़ोन की संख्या 71 हो गई है. शुक्रवार रात तक दिल्ली में 68 हॉटस्पॉट ज़ोन थे. लेकिन अब तीन नए और हॉटस्पॉट ज़ोन जुड़ गए हैं. यह तीन नए इलाके हैं इजराइल कैंप, (रंगपुरी पहाड़ी), बुधनगर इंद्रपुरी और EA ब्लॉक, इंद्रपुरी हैं. दिल्ली (Delhi) में कल कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) 67 नए मामले आये थे. मरकज़ (Markaz) का आंकड़ा 1080 तक पहुंच चुका है. दिल्ली में अब तक कुल 1767 मामले सामने आ चुके हैं.

संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से ज़्यादा फैला कोरोना

स्वास्थ्य मंत्री, सत्येंद्र जैन ने कहा है कि सबसे ज़्यादा वो केस सामने आ रहे हैं जो संक्रमित इंसान के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिन पॉजिटिव केस की कोई कांटेक्ट हिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है उसकी हिस्ट्री पता करने में एक से दो दिन का वक्त लग रहा है.

केन्द्र से दिल्ली को मिलीं 42 हज़ार रैपिड किटदिल्ली के लिए 42 हज़ार रैपिड किट आ गई हैं. अब जल्द ही कोरोना सस्पेक्ट की टेस्टिंग का काम शुरु हो जाएगा. कन्टेनमेंट ज़ोन में टेस्टिंग शुरु की जाएगी. आज किट के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है. यह जानकारी सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री, दिल्ली सरकार ने दी है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले सभी कंटेनमेंट ज़ोन में एक साथ रैपिड किट का इस्तेमाल किया जाएगा. 20 अप्रैल से लॉकडाउन में छूट के मामले पर उन्होंने कहा कि हम कुछ नया नहीं करने जा रहे हैं. जो फैसला केन्द्र सरकार लेगी उसी को माना जाएगा.

दिल्ली के मरीजों को इस एप पर मिलेगी डॉक्टरी सलाह

दिल्ली के मरीज डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह ले सकेंगे. दिल्ली सरकार ने इसके लिए CallDoc मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप नॉन-इमरजेंसी मेडिकल जरूरतों के लिए है, जो 24 घंटे काम करेगा. इस ऐप के शुरू होने से मरीज अब घर में बैठकर भी डॉक्टरों से सलाह ले सकेगा. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को इस ऐप के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऐप के आने के बाद ओपीडी के लिए नियमित यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी. खासकर इससे सीनियर लोगों को फायदा होगा. जैन ने कहा कि शहर के 100 से अधिक डॉक्टर इस ऐप के जरिए मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

मौलाना साद के अकाउंट आने लगा था बड़ा विदेशी चंदा, अब मरकज का हवाला कनेक्‍शन खंगाल रही क्राइम ब्रांच

Covid 19: दिल्ली में विदेशियों की वजह से बढ़े कोरोना पॉजिटिव केस-सतेंद्र जैन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 4:04 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button