Uncategorized

अफार्डेबिलिटी क्लॉज के विरोध में बीएसपी कर्मियों ने काला फीता लगा किया काम

9 साल प्राफिट में हरने के बाद भी रोक दिये वेतन समझौता
भिलाइ। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों ने दस साल में से 9 साल प्रॉफिट रहने के बाद भी मात्र एक साल के घाटे को तरजीह देकर वेतन समझौता रोक दिये जाने के कारण इसके विरोध भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, मिल जोन, पावर एंड इंजीनियरिंग जोन, मैकेनिकल जोन, स्टील जोन, टीएण्डडी, इस्पात भवन, टाउनशिप, हॉस्पिटल व एजुकेशन विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मियों ने काला फीता लगाकार काम किया।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड पिछले 10 साल में लगातार 9 साल प्रॉफिट में रहा, केवल अंतिम का एक साल घाटे में रहा। इसके बाद भी वेतन समझौता को घाटे के आधार पर रोक दिया गया है। केंद्र सरकार की इस बेतुके व कर्मचारी विरोधी नियम से कर्मियों में जमकर आक्रोश है।
ज्ञातव्य हो कि इस अफार्डेबिलिटी क्लॉज के विरोध के लिए इंटक ने गुरूवार को काला फीता लगाकर काम करने का आव्हान किया था जिसका बडी संख्या में बीएसपी कर्मियों ने समर्थन दिया। कर्मियों की मांग है कि केन्द्र सरकार इसको हटाये जिससे वेतन समझौता का रास्ता साफ हो।
इंटक के नेताओं का इस मामले में कहना है कि केंद्र सरकार ने पब्लिक सेक्टर में लगातार तीन साल तक लाभ नहीं होने की स्थिति में वेज रिवीजन नहीं करने का नियम बनाया है। अफॉर्डेबिलिटी क्लॉज के कारण सेल कर्मियों का वेज रिवीजन रोक दिए हैं, इसे हटाया जाये और वेतन समझौता किया जाये।

Related Articles

Back to top button