देश दुनिया

COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले में संक्रमण के 31 नए मामले, प्रशासन में हड़कंप – 31 new COVID-19 cases in Delhi Jahangirpuri locality stir in administration | delhi-ncr – News in Hindi

COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले में संक्रमण के 31 नए मामले, प्रशासन में हड़कंप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक मोहल्ले में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 31 मामले सामने आए हैं. इससे स्थानीय प्रशासन और दिल्ली सरकार में हड़कंप मच गया है. मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले का है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक मोहल्ले में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 31 मामले सामने आए हैं. इससे स्थानीय प्रशासन और दिल्ली सरकार में हड़कंप मच गया है. मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले का है.

नई दिल्ली. देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में एक लाख 46 हजार 291 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के एक मोहल्ले में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 31 मामले सामने आए हैं. इससे स्थानीय प्रशासन और दिल्ली सरकार में हड़कंप मच गया है.

मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी मोहल्ले का है. जहांगीरपुरी के C ब्लॉक में कोविड-19 के के नए मामले आए हैं. C ब्लॉक को पहले से ही कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है. पिछले दिनों एक महिला की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी, ये सभी लोग उसी के संपर्क में आए थे. मृतक महिला के परिवार को पहले से ही क्वारंटाइन किया जा चुका है. जिला प्रशासन के अधिकारी ने यह सूचना दी है.

आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन  (Harshvardhan) ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal), स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली में कोरोना से उत्पन्न संकट को लेकर शुक्रवार को बैठक की.

इनपुट – जावेद मसूरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 3:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button