राज्य सरकार शराबबंदी के वादे पर गंभीर नहीं : युवराज ध्रुव
दुर्ग – वायरस की महामारी के चलते छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानें भी बंद हैं लेकिन शराब के कुछ शौकीनों को इसके बाद भी सप्लाई मिल रही है. शराब तस्कर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ से शराब की तस्करी कर रहे हैं. एक अनोखा मामला ग्रामीण व शहरी इलाके में सामने आया है जहां पर शराब तस्कर, पुलिस कार्मियो के सहयोग से शराब की बोतलें भरकर छत्तीसगढ़ ला रहे हैं । कांग्रेस और प्रदेश सरकार को पूर्ण शराबबंदी के मुद्दे पर ढोंगी साबित किया है, वहीं कोरोना संकट के इस दौर में भी शराब की तस्करी का यह मामला लॉकडाऊन के प्रति प्रदेश सरकार की शर्मनाक व आपराधिक लापरवाही का नमूना है।
शराब तस्करी के इस मामले ने प्रदेश सरकार की बदनीयती को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। शराबबंदी के नाम पर प्रदेश सरकार शुरू से ही नौटंकी करती नजर आ रही है और अब तो पुलिस कांस्टेबलों का साथ लेकर शराब की तस्करी का यह गोरखधंधा बेखटके चलाया जा रहा है । छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस शुरू से ही शराब तस्करी के इन मामलों को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाती रही है।
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस व दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के मिडिया प्रभारी युवराज ध्रुव ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्तारूढ़ हुई है, तस्करी के माध्यम से शराब का यह गोरखधन्धा शासन व प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है । इधर, लॉकडाऊन के बावजूद प्रदेश सरकार जिस तरह शराब का कारोबार चलाने की ललक दिखा रही थी उससे ही यह स्पष्ट हो रहा था कि प्रदेश सरकार न तो शराबबन्दी के लिए ईमानदार है और न ही छत्तीसगढ़ को कोरोनामुक्त करने के लिए जारी लॉकडाऊन के प्रति जरा भी गंभीर है । यह बेहद गंभीर विषय है कि एक तरफ जहा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाऊन जारी है, वहीं तमाम कायदे – कानूनों को धता बताकर शराब तस्करी का शर्मनाक कारोबार चलाया जा रहा है । प्रदेश सरकार इस मामले में संलिप्त हैं ।
शराबबंदी के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल कर रही, इस मामले से यह एकदम साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या बढती चली जाएगी ।
छत्तीसगढ़ के माननीय आबकारी मंत्री महोदय से आग्रह है कि ट्रक से भरी शराब लाने और बेचने वालों पर कार्रवाई के साथ पूर्ण शराबबंदी करें दोषियों पर कडी से कडी कार्यवाही किया जाए ।