COVID-19: इत्र पर रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों ने तैयार किया सबसे सस्ता सैनिटाइजर | FFDC has prepared the high quality sanitizer with WHO guidelines on cheapest rate | kannauj – News in Hindi
सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र(एफएफडीसी) के वैज्ञानिक बना रहे हैं सैनिटाइजर
कन्नौज के FFDC केंद्र के वैज्ञानिकों का दावा है कि डब्लूएचओ (WHO) के मानकों के मुताबिक उन्होंने बेहद कम कीमत पर यह सैनेटाइजर तैयार करने में सफलता हासिल की है.
यूं शुरू हुआ सैनेटाइजर निर्माण पर रिसर्च
बता दें कि कन्नौज के एफएफडीसी की प्रायोगिक लैब लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योग मंत्रालय की एक स्वायत्तशासी संस्था है. यहां केंद्र के वैज्ञानिक हमेशा इत्र की खुशबू को और बेहतर बनाने व लागत कम करने पर रिसर्च करते रहते हैं, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में यह केंद्र भी बंद कर दिया गया था, लेकिन इस दौरान केंद्र के वैज्ञानिक यहीं रह गये. लॉकडाउन (Lockdown) होने के बाद जब केंद्र के प्रधान निदेशक शक्ति विनय शुक्ला बताते हैं कि जब उन लोगों को पता लगा कि बाजार में एल्कोहल वाले सैनेटाइजर की भारी कमी हो गयी है तो उन्होंने सैनेटाइजर निर्माण पर रिसर्च शुरू कर दिया. इसके लिये उन्होंने बाकायदा डब्लूएचओ की गाइडलाइंस का गहनता से अध्ययन भी किया. अध्ययन के आधार पर रिसर्च कर आखिर केंद्र के वैज्ञानिकों की मेहनत रंग लायी और बहुत कम कीमत पर बेहद असरकारक सैनेटाइजर तैयार हो गया. केंद्र के वैज्ञानिकों का दावा है कि डब्लूएचओ (WHO) के मानकों के मुताबिक उन्होंने बेहद कम कीमत पर यह सैनेटाइजर तैयार करने में सफलता हासिल की है.
मंत्रालय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने की मददएफएफडीसी के प्रधान निदेशक शक्ति विनय शुक्ला ने बताया कि जब एफएफडीसी कि लैब में सैनेटाइजर का प्रयोग सफल हो गया तो इसके उत्पादन के लिए रॉ मैटेरियल की किल्लत सामने आयी. जिसके बाद केंद्र के प्रधान निदेशक ने अपने मंत्रालय एमएसएमई (MSME) में बात की. मंत्रालय ने कंन्नौज जिलाधिकारी को एफएफडीसी की मदद का जिम्मा सौंपा. जिसके बाद महज 8 दिनों में सैनेटाइजर की एक बड़ी खेप तैयार कर एफएफडीसी ने कन्नौज जिला प्रशासन को सौंप दी. वो बताते हैं कि केंद्र के वैज्ञानिकों की मेहनत का परिणाम है कि इस वक्त देश के कई प्रतिष्ठित अस्पताल और उत्तर मध्य रेलवे ने सैनेटाइजर की खरीद के लिये उनके केंद्र को ठेका दिया है. केंद्र के पीडी का दावा है कि केंद्र द्वारा बनाया गया सैनेटाइजर दुनिया का सबसे सस्ता और असरकारक है.
ये भी पढ़ें- 4 दिनों में 120 नए केस के साथ लखनऊ बना यूपी का दूसरा सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित शहर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कन्नौज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 3:31 PM IST