छत्तीसगढ़
सार्वजनिक जगह पे शराब सेबन करते पकड़े गए भाजपा के पखांजुर मंडल अध्यक्ष
विजय मजूमदार–
पखांजुर – पखांजुर में लॉक डाउन के दौरान गश्त में निकले पुलिस जवानों ने पखांजुर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामल मंडल को शासकीय वीर गेंदसिंह महाविद्यालय के सामने अपने साथियों के साथ शराब पीते हुए गिरफ्तार किया हैं । जिसके बाद उन्हें थाना ले जाकर कार्यवाही की जा रही है ।