जामिया हिंसा: शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, देशद्रोह का है आरोप | sharjeel imam charge sheeted for giving seditious speech and abetting riots in Jamia says delhi police | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Sharjeel-Imam.jpg)
![जामिया हिंसा: शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, देशद्रोह का है आरोप जामिया हिंसा: शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, देशद्रोह का है आरोप](https://images.hindi.news18.com/optimize/CWrRod9blbwdQ8eqlXU_9CdWVNA=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/Sharjeel-Imam.jpg)
शरजील इमाम को जनवरी में गिरफ्तार किया गया था (PTI)
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए और 153 ए ( देशद्रोह और दो वर्गों के बीच भेदभाव) के तहत केस दर्ज किया है.
कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में शरजील इमाम पर राजद्रोह का मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने को 28 जनवरी की शाम बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था.
We have not gone through the complete charge sheet that was filed on 17th April 2020 by Delhi Police. After going through it, we will take the appropriate measures: Sharjeel Imam’s lawyer Ahmad Ibrahim https://t.co/bhOW1fQkcV
— ANI (@ANI) April 18, 2020
कही थी असम को देश से अलग करने की बात
16 जनवरी के एक ऑडियो क्लिप में शरजील इमाम को यह कहते हुए सुना गया कि असम को भारत के शेष हिस्से से काटना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए, क्योंकि वहां बंगाली हिंदुओं और मुस्लिम दोनों की हत्या की जा रही है या उन्हें निरोध केंद्रों में रखा जा रहा है.
ऐसी खबर है कि उसने यह भी कहा था कि अगर वह पांच लाख लोगों को एकत्रित कर सकें, तो असम को भारत के शेष हिस्से से स्थायी रूप से अलग किया जा सकता है… अगर स्थायी रूप से नहीं तो कम से कम कुछ महीनों तक तो किया ही जा सकता है.
‘भाषण देने का पछतावा नहीं’
पुलिस पूछताछ में शरजील ने कहा कि भाषण देने का उसे कोई पछतावा नहीं है और वह अपना विरोध जारी रखेगा. पुलिस के मुताबिक शरजील ने कहा, ‘वीडियो मेरा ही है. इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, लेकिन यह मेरा पूरा क्लिप नहीं है.’
ये भी पढ़ें: शरजील इमाम ने कबूला- वीडियो से नहीं हुई छेड़छाड़, भाषण देने का कोई पछतावा नहीं: सूत्र
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को मोहरा बनाकर पुलिस ने शरजील इमाम को किया गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 12:39 PM IST