देश दुनिया

Navjot Singh Sidhu reached among supporters without putting on a mask while explaining social distancing amid covid19 india | सोशल डिस्टेंसिंग समझाते हुए बिना मास्क लगाए समर्थकों के बीच पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू | chandigarh-punjab – News in Hindi

पंजाब: समर्थकों के बीच बिना मास्क पहने पहुंच गए सिद्धू, सीएम अमरिंदर ने दिए कार्रवाई के आदेश

नवजोत सिंह सिद्धू (वीडियो ग्रैब)

पंजाब में कोरोना वायरस (Coronavirus in Punjab) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 202 हो गया है. राज्य में अब तक कोरोना के चलते 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

चंडीगढ़. पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन (Lockdown In India) लागू है. गृह मंत्रालय ने दिशानिर्देश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी बिना मास्क के बाहर नहीं निकलेगा, लेकिन सिद्धू ऐसा करते नहीं दिख रहे हैं. उनकी कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वह बिना मास्क, ग्लव्स के लोगों को राशन बांटते नजर आ रहे हैं. बता दें पंजाब सरकार ने भी राज्य में सभी के मास्क लगाकर निकलने का नियम लागू कर रखा है.

सिद्धू की सोशल मीडिया टीम द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो भी खूब वायरल हो रही है जिसमें वह बिना मास्क लोगों से बात करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस को पंजाब में फेस मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. राज्य सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में कर्फ्यू के बीच राज्य के निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए फेस मास्क अनिवार्य कर दिया था.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक ओर सिद्धू लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह देते हैं, वहीं उनके समर्थक पैर छूते हुए दिखाई देते हैं और उन्हें बदले में आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता. उनके ज्यादातर समर्थक भी बिना मास्क के थे. हालांकि News18 इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

पंजाब में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 202 हो गया है.  राज्य में अब तक कोरोना के चलते 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 27 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: COVID 19: बबीता फोगाट ने दिया धमकियों का जवाब, कहा- मैं जायरा वसीम नहीं जो डर कर बैठ जाऊं

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ (पंजाब) से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 11:21 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button