देश दुनिया

कोरोना पॉजिटिव नाविक के संपर्क में आने से आईएनएस आंग्रे के 21 नौसैनिक हुए संक्रमित – 21 Indian Navy personnel of INS Angre infected due to contact with Corona positive sailor | nation – News in Hindi

खुलासा: कोरोना पॉजिटिव नाविक के संपर्क में आने से INS आंग्रे के 21 नौसैनिक हुए संक्रमित

नौसेना में 20 जवान हुए कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वारंटाइन.

नौसेना की ओर से न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया गया है कि मुंबई में नौसेना परिसर में 21 नेवी पर्सनल की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

नई दिल्ली. भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए आज खतरे की घंटी उस समय बजी जब सेना के 21 जवान कोरोना पॉ​जिटिव (Corona positive) पाए गए. नेवी की ओर से अब नई जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये सभी एक नाविक के संपर्क में आए थे, जिसका 7 अप्रैल को टेस्ट पॉजिटिव आया था. सभी जवानों को मुंबई के कोलाबा में स्थिति नौसेना के अस्पताल आईएनएचएस अश्विनी में इलाज चल रहा है.

नौसेना की ओर से न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया गया है कि मुंबई में नौसेना परिसर में 21 नेवी पर्सनल की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें मुंबई के तट पर खड़े आईएनएस आंग्रे के 20 नाविक शामिल हैं. यह पहला मामला है जब इतनी अधिक संख्या में सैन्य कर्मियों का कोविड-19 के लिए इलाज चल रहा है. भारतीय थलसेना में अभी तक इस जानलेवा वायरस के आठ मामले सामने आए हैं.

नौसेना ने बताया कि ये सभी आईएनएस आंग्रे के एक रिहायशी ब्लॉक में रहते हैं. प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई. वहां रह रहे सभी लोगों को फौरन क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. आईएनएस आंग्रे को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :- COVID-19: बिहार का दूसरा हॉटस्पॉट बना जमालपुर, ड्रोन से हो रही निगरानीरक्षा मंत्रालय इस पूरी घटना पर रखी रही है नजर
सूत्रों ने बताया कि नौसेना मुख्यालय समेत रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मामले पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि नौसेना ने अपनी सभी शाखाओं को कोविड-19 से कर्मियों की रक्षा के लिए अत्यधिक एहतियात बरतने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button