राष्ट्रपिता के सत्य और अहिंसा पर देश आजाद हुआ : कुरैशी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। छत्तीसगढ़ ऱाज्य के पूर्व मंत्री प्रदेश कांँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बदरूद्दीन कुरैशी ने केम्प 1 महात्मा गांँधी चौक में गांँधी जी की स्थापित आदमकद प्रतिमा में 71 पुण्यतिथी के अवसर पर माल्य अर्पण कर दो मिनट का मौन श्रद्धांजली अर्पित किया।
कुरैशी ने पुण्यतिथी के अवसर पर कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गाँंधी जी ने सत्य अहिंसा के बल पर हमारा देश आजाद हुआ । सन् 1921 में भारतीय राष्ट्रीय काँंग्रेस का बागडोर संभालने के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांँधी जी ने देश भर में गरीबी से राहत दिलाने श्रमिकों, किसानों देश के सभी वर्ग के लोगो को एक मंच पर आने का आहवान किया। गाँंधी जी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा भरतियों पर लगाये गये नमक कर के विरोध में 1930 में नमक आन्दोलन किया उसके बाद सन् 1942 में अंग्रेज भारत छोड़ो आन्दोलन देश में सभी धर्म वर्ग के लोगो ने एकजूटता दिखाया और सत्य अहिंसा के बल पर पूरे देश में जन आंदोलन हुआ और 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ।
कुछ विध्न संतोषी लोग देश के एकता अखंडता को समाप्त करने पर तुले है लेकिन यह मंशा कभी पूरा नहीं होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक भजन सिंग निरंकारी, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, मोहन गुप्ता, जोहन सिन्हा, सज्जन प्रसाद दिक्षित, विजय जंघेल, जय वर्मा, निलेश चौब, मोहम्मद इरशाद, बिलाल खान, जवाहर लाल, अब्दुल जब्बार, नजमुन निशा, नईम बेग, दीदार यार, डोमा प्रसाद, एस.टी.अन्सारी, अब्दुल कादिर सिद्दीकी, अजय कुमार साहू, सुखदेव सिंह, गाल सिंह डहरिया, मोहम्मद याकुब, लखीनारायण सोनी, महेश लान्डेकर, मृत्यंजय भगत, डी.नागमणी, बबीता भैंसारे, डी.बी.आर.मुर्ती, बी.जोगाराव, बैजनाथ शुक्ला, भगवती यादव, हरक लाल यादव, ज्योती राव, जुली अर्नाल्ड, प्रीति कौर, अनिता कश्यप थे।