19 अप्रैल क्या कहते हैं आपके सितारे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG_20200317_094058-6.jpg)
मेष राशि का दैनिक राशिफल (Aries Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है आपके सारे कार्य बनेंगे और धैर्य रखें ज्यादा जोखिम उठाने की आवश्यकता नहीं है नुकसान भी हो सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन खानपान संयमित रखें।जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको लेकिन आलस्य का त्याग करें तभी ठीक रहेगा ।श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभ होगा। शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 3
वृषभ आज का राशिफल (Taurus Today’s Horoscope)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों के सहयोग से आसानी होगी लेकिन जल्दबाजी और शंकालु स्वभाव से आपके विश्वसनीय लोगों को दुख पहुंचेगा इस आदत पर अंकुश लगाइए आप। पत्नी के स्वास्थ्य में सुधार होगा। धनलाभ के लिए प्रतीक्षा कीजिए अभी। श्री शिव अभिषेक करने से सारी कामनाएं पूर्ण होंगी ।शुभ रंग क्रीम। शुभ अंक 6 अशुभ 4
मिथुन आज का राशिफल (Gemini Today’s Horoscope)
स्वास्थ्य उत्तम रहेगा विश्वास पात्र लोगों के सहयोग से सारे कार्य बनेंगे और धैर्य रखें बहुप्रतीक्षित सफलता प्राप्त होगी लेकिन आजीविका में परिवर्तन आपके लिए शुभ नहीं रहेगा इसलिए संयम आवश्यक है। किसी बात को लेकर मन में निराशा का भाव रहेगा विश्वास बनाए रखें परिस्थितियां शीघ्र परिवर्तित होंगी ।श्री विनायक सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा ।शुभ अंक 7 अशुभ 1
कर्क आज का राशिफल (Cancer Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है शत्रु पक्ष से भी आप पीडित रहेंगे और धन संबंधी परेशानियां रह सकतीं हैं ।ज्यादा तनाव स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है ध्यान रखें, संयमित आहार लें और समय पर औषधि लीजिए। जीवनसाथी से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।अनावश्यक विवाद से व्यवसाय में समस्या उत्पन्न हो सकती है इसका ध्यान रखना आवश्यक है। श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 8 अशुभ 3
सिंह आज का राशिफल (Leo Today’s Horoscope)
दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे ।जीवनसाथी से अच्छा तालमेल रहेगा और धन लाभ भी होगा ।भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे परिवार में सुखद वातावरण रहेगा ।पिता का आशीष मिलेगा और धन लाभ भी होगा ।श्री आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें और सूर्य गायत्री मंत्र का जप करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत।शुभ अंक 9 अशुभ 2
कन्या आज का राशिफल (Virgo Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है शत्रु आपको परेशानियों में देखना चाहते हैं लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें और सकारात्मक रहें तथा धैर्य से काम लीजिए, आपको अवश्य सफलता प्राप्त होगी। रुके हुए कार्य पूरे होंगे व आर्थिक विकास होगा। लेनदेन में सावधानी रखें ।श्री गजानन सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग हरा ।शुभ अंक 2 अशुभ 8
तुला आज का राशिफल (Libra Today’s Horoscope)
आपका दिन अच्छा है सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे लेकिन स्वास्थ्य मध्यम रहेगा अनावश्यक चिंता आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालेगी ।आलस्य और लालच का त्याग करें तभी ठीक रहेगा ।माता से मधुर संबंध रहेंगे ।वाहन चलाने में सावधानी आवश्यक है ।श्री ललिता सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग क्रीम ।शुभ अंक 6 अशुभ 4
वृश्चिक आज का राशिफल (Scorpio Today’s Horoscope)
दिन मध्यम है लेकिन आपका मजबूत मनोबल आपकी शक्ति बनेगा और लाभ भी प्राप्त होगा ।विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अधिक संघर्ष करना होगा परंतु परिणाम उत्साहवर्धक रहेंगे व कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी तथा सम्मान भी मिलेगा ।माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और भवन निर्माण का योग है। श्री हनुमद् सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा।शुभ रंग लाल श्वेत ।शुभ अंक 9 अशुभ 6
धनु आज का राशिफल (Sagittarius Today’s Horoscope)
दिन साधारणतः सामान्य रहेगा और परिश्रम अधिक करना होगा परंतु पूरा सम्मान आपको प्राप्त होगा ।भाग्य का साथ नहीं मिलेगा लेकिन आत्मविश्वास बनाए रखें परिस्थितियां शीघ्र परिवर्तित होंगी ।कारोबार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा एकाग्रता बनाए रखें।श्री गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 8 अशुभ 2
मकर आज का राशिफल (Capricorn Today’s Horoscope)
दिन उत्तम है उत्साह तथा प्रसन्नता रहेगी और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे लेकिन स्वास्थ्य कमजोर रहेगा ध्यान आवश्यक है ।आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे और सहयोग मिलेगा ।श्री महाकाली कवच का पाठ करें और उड़द दाल का दान करें लाभ होगा। शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 6 अशुभ 4
कुंभ आज का राशिफल (Aquarius Today’s Horoscope)
आपका वर्चस्व रहेगा विश्वास पात्र लोगों के लिए आप पश्च्याताप करेंगे इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें और संयमित जीवन जिएं। वादविवाद पारिवारिक विवाद में आपकी जय होगी और न्यायपालिका में आपके पक्ष में निर्णय होगा। संतान पक्ष से सुख मिलेगा और संतुष्टि होगी ।श्री महाकाली सहस्रनाम का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग काला नीला। शुभ अंक 7 अशुभ 5
मीन आज का राशिफल (Pisces Today’s Horoscope)
आर्थिक मामलों में सफलता प्राप्त होगी तथा विदेश से अच्छा समाचार मिलेगा आपको और कार्यक्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा ।अनावश्यक विवाद से साझेदारी संबंध अच्छे नहीं रहेंगे ध्यान दीजिए ।माता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा पूरा आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई बंधुओं से संबंध अच्छे रहेंगे ।श्री गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें लाभ होगा ।शुभ रंग लाल श्वेत पीला ।शुभ अंक 5 अशुभ 6
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100