Dish TV and Airtel digital TV offers paid channels for free like Airtel CuriosityStream kids channel due to coronavirus lockdown see list | gadgets – News in Hindi
लॉकडाउन के दौरान लें फ्री चैनल का मज़ा.
Airtel Digital TV ने लॉकडाउन को मद्देनज़र रखते हुए अपने यूज़र्स को 4 सर्विस चेनल्स फ्री देने की ऐलान किया है. इन फ्री चैनल की लिस्ट में Airtel CuriosityStream, Airtel Seniors TV, Aapki Rasoi और Let’s Dance शामिल हैं. इन चैनल्स को देखने के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे देने की ज़रूरत नहीं हैं. यानी कि ग्राहक लॉकडाउन के दौरान मुफ्त में इन चैनल का आनंद ले सकेंगे.
Dish TV की बात करें तो यहां ग्राहकों को मुफ्त में Fitness Active, Kids Active Toons, Ayushmaan Active और Kids Active Rhymes चैनल्स ऑफर किए जा रहे हैं. यानी कि इन चैनल के लिए ग्राहकों को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.
IBF ने भी फ्री किए ये 4 चैनलइससे पहले IBF ने जिन चार पेड चैनल्स को मुफ्त किया है, उनमें Sony Pal, Star India का Star Utsav, Zee TV का Zee Anmol और Viacom18’s Colors चैनल का Colors Rishtey चैनल है. ब्रॉडकास्टिंग एसोसिएशन का मानना है कि उसके इस फैसले से लोगों को घर में कुछ समय बिताने का ज़रिया मिलेगा. एसोसिएशन के मुताबिक लोग लॉकडाइन में इन चैनलों को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गैजेट्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 8:08 AM IST