लखनऊ के इस हॉट स्पॉट इलाके में लोगों का बड़ा सहारा बनी रवि सोनकर और मामिक खान की जुगलबंदी-Ravi Sonkar and Mamik Khan became a big support of people in Nazeerabad hotspot area of Lucknow uprm upas | lucknow – News in Hindi


लखनऊ के हॉटस्पॉट नजीराबाद इलाके में घर-घर राशन पहुंचा रहे मामिक खान (दाहिने)
लखनऊ (Lucknow): कोटेदार रवि सोनकर का कहना है कि इस संकट के समय में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए और वो भी यही कर रहे हैं. वहीं मामिक खान का कहना है कि इलाके के एक बुज़ुर्ग की कोरोना से मौत के बाद लोग ख़ौफ़ में हैं लेकिन सबका पेट भरना भी जरूरी है.
व्हॉट्सएप पर डिमांड और बैरियर तक सप्लाई
मामिक खान हॉट स्पॉट इलाके के लोगों के राशनकार्ड की फोटो व्हाट्सएप पर मंगाता है और उनके मोबाइल नंबर के साथ राशन कोटेदार रवि सोनकर को व्हाट्सएप पर भेजता है. राशन कोटेदार ने बताया कि हर व्यक्ति पर 5 किलो मुफ़्त चावल सरकार की ओर से दिया जा रहा है. राशन को बोरे में भरकर बोरे पर राशनकार्ड का नंबर, कार्ड धारक का नाम और मोबाइल नंबर डाल दिया जाता है. अब कोटेदार इन बोरियों को रिक्शे पर लदवा कर हॉट स्पॉट इलाके के बैरियर तक पहुंचाता है. बैरियर पर मौजूद मामिक खान इसे हॉट स्पॉट इलाके में ले जाता है और एक-एक घर तक बंटवाता है.
राशन सप्लाई में सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यानकोटेदार रवि सोनकर का कहना है कि इस संकट के समय में हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी चाहिए और वो भी यही कर रहा है. चूंकि राशन हॉट स्पॉट इलाके में भेजा जा रहा है लिहाज़ा सैनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मामिक का कहना है कि इलाके के एक बुज़ुर्ग की कोरोना से मौत के बाद लोग ख़ौफ़ में हैं लेकिन सबका पेट भरना भी जरूरी है इसलिए वो इस मुफ़्त राशन को हर घर तक पहुंचा रहा है. इलाकाई लोगों का भी कहना है कि कोरोना काल के इस संकट भरे समय में रवि और मामिक मिलकर हर घर तक निवाला पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: लॉक डाउन के लिए बने कम्युनिटी किचन के इंचार्ज पर FIR, धमकाने का आरोप
लॉक डाउन में बाइक चोरी करते इनामी गिरफ्तार, 6 साल से ढूंढ़ रही थी लखनऊ पुलिस
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 7:08 AM IST