देश दुनिया

जिस अपराधी को 6 साल से ढूंढ़ रही थी लखनऊ पुलिस, वह गोरखपुर लॉक डाउन में बाइक चोरी करते गिरफ्तार- Lucknow police was searching for criminal for 6 years was arrested for stealing bike in Gorakhpur during covid19 lock down upan upas | gorakhpur – News in Hindi

जिस अपराधी को 6 साल से ढूंढ़ रही थी लखनऊ पुलिस, वह गोरखपुर लॉक डाउन में बाइक चोरी करते गिरफ्तार

गोरखपुर से गिरफ्तार फरार इनामी बदमाश महताब

महताब पर गोरखपुर (Gorakhpur) के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं. इनमें बदमाश पर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा कायम है. उसने साल 2014 में लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में अपने गुर्गों के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था.

गोरखपुर. उत्तरप्रदेश की गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) ने एक ऐसे बदमाश महताब को गिरफ्तार किया है, जिसे पिछले 6 सालों से लखनऊ पुलिस तलाश कर रही थी. लखनऊ पुलिस ने शातिर बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर ईनाम भी घोषित किया था, बावजूद इसके बदमाश लखनऊ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. गोरखपुर में बाइक चुराने के दौरान इस शातिर बदमाश की करतूत सीसीटीवी में कैद होने के बाद जिले की तिवारीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया है. मौके से बदमाश का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की. बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा और चोरी की दो बाइक बरामद किया है.

यह बदमाश 6 साल से लखनऊ पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था. इतना ही नहीं शातिर बदमाश महताब गैंग बनाकर लॉक डाउन में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. इसी महीने की 15 तारीख की रात में सीसीटीवी में बाइक चुराने की घटना कैद होने से बदमाश की गिरफ्तारी संभव हो पाई. गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले तिवारीपुर थाने के थानेदार सत्यप्रकाश सिंह ने बताया है कि शातिर बदमाश चोरी की बाइक को नेपाल ले जाकर बेचा करता था. गिरफ्त में आये बदमाश की शिनाख्त शातिर महताब के तौर पर हुई है, जो तिवारीपुर थाने के ही इलाहीबाग इलाके का रहने वाला है.

महताब पर गोरखपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं. इनमें बदमाश पर लूट, हत्या और हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा कायम है. थानेदार ने बताया है कि इसके आलावा शातिर बदमाश ने साल 2014 में लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में अपने गुर्गों के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था. इलाके के शिवसखी ज्वेलर्स के वहां लूट की वारदात के बाद से शातिर बदमाश फरार चल रहा था.

लखनऊ पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 5000 का ईनाम भी घोषित किया था लेकिन बदमाश महताब दिल्ली, हरियाणा और नेपाल में फरारी काट रहा था. देश में कोरोना की महमारी फैलाने के बाद से लॉकडाउन में शातिर बदमाश महताब गैंग बनाकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था.ये भी पढ़ें:

यूपी की 200 बसें पहुंचीं कोटा, राज्य के 8000 स्टूडेंट्स को लेकर लौटेंगी

COVID-19 Update: यूपी में अब तक 849 केस आए सामने, 49 जिलों तक फैला संक्रमण

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गोरखपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 18, 2020, 6:20 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button