कोरोना लॉकडाउन में इन कामों के लिए 20 अप्रैल से छूट देगी महाराष्ट्र सरकार, लिस्ट जारी । Maharashtra Govt lists select activities to be allowed in non-hotspots from Apr20 | nation – News in Hindi


महाराष्ट्र की ओर से जारी की गई लिस्ट में जिन गतिविधियों के लिए 20 अप्रैल से छूट दी जानी है, उनमें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तवज्जो दी गई है (सांकेतिक फोटो)
भारत सरकार (Indian Government) के निर्देशानुसार इन गतिविधियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को तवज्जो दी गई है. इन गतिविधियों की छूट सिर्फ उन इलाकों में दी जाएगी, जिन्हें हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित नहीं किया गया है.
भारत सरकार के निर्देशानुसार इन गतिविधियों में ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) को तवज्जो दी गई है. इन गतिविधियों की छूट सिर्फ उन इलाकों में दी जाएगी, जिन्हें हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित नहीं किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार गैर नॉनस्पॉट इलाकों में इन गतिविधियों में 20 अप्रैल से देगी छूट
महाराष्ट्र सरकार ने अपनी जारी की गई लिस्ट में नॉन-हॉटस्पॉट इलाकों (Non-Hotspot Areas) में जिन गतिविधियों को शुरू किए जाने के लिए शामिल है, वे हैं-सभी स्वास्थ्य सेवाएं, सभी कृषि और बागवानी से जुड़ी गतिविधियां, नारियल, काजू और मसाला आदि की खेती, पशुपालन फार्मों को चालू किया जाना, बैंक शाखाओं (Bank Branches), एटीएम (ATM) और ई-कॉमर्स कंपनियों आदि को खोल दिया जाएगा.
?To mitigate hardship of the People, selected additional activities will be allowed, which will come to effect from 20/04/2020.
These activities will be operationalized by the concerned authorities based on the strict compliance to the existing guidelines on lockdown measures. pic.twitter.com/lvMrWKsVtk
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 17, 2020
बता दें महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश में कोरोना के 13387 केस, 437 की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: COVID-19: दिल्ली में 67 नए मामले सामने आए, 1707 हुई संक्रमण की कुल संख्या
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 18, 2020, 5:12 AM IST