J&K: SPO की हत्या करने वाले 2 आतंकियों को पुलिस ने किश्तवाड़ में मार गिराया | 2 terrorists killed in encounter in kishtwar jammu kashmir | nation – News in Hindi


किश्तवाड़ में 2 आतंकी ढेर.
सोमवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के तंदर गांव में आतंकवादियों (Terrorists) ने एसपीओ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और जंगल में भाग गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. सोमवार को तंदर गांव में आतंकवादियों ने एसपीओ पर कुल्हाड़ी से हमला किया था और जंगल में भाग गए थे.
2 terrorists killed in an encounter in the Dachan area of Kishtwar. Police, Army, and Central Reserve Police Force (CRPF) forces were deployed in the difficult terrain on a tip-off. 2 weapons have been recovered from the killed terrorists: Inspector General of Police, Jammu pic.twitter.com/3VwFKnjfi0
— ANI (@ANI) April 17, 2020
उसी समय से उनकी तलाश में लगी पुलिस को शुक्रवार को सफलता प्राप्त हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हो गई. हमलावर आतंकवादियों की पहचान आशिक हुसैन और बशरत हुसैन नामक स्थानीय निवासियों के रूप में की गई थी.
आशिक हुसैन बलात्कार का आरोपी था. वह तीन हफ्ते पहले किश्तवाड़ की सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आया था. किश्तवाड़ में इस साल यह पहला आतंकी हमला था.
यह भी पढ़ें:-
J&K से IS को आतंकी सप्लाई करने वाला अफगानिस्तान में पकड़ा गया
कर्नाटक: लॉकडाउन के बीच रथ उत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़, 5 आयोजक गिरफ्तार
रक्षामंत्री के संसदीय क्षेत्र में किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे: पंकज सिंह
Realme अगले हफ्ते लॉन्च कर रहा के 2 नए स्मार्टफोन्स, युवाओं के लिए है बेहद खास
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 6:12 PM IST