ग्रीन जोन जिले में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव, 370 KM बाइक चलाकर पहुंचा था साले के घर | man travelled 370km by bike to parbhani maharashtra become 1st corona positive in green zone | pune – News in Hindi
परभणी में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव.
गुरुवार से पहले परभणी (Parbhani) राज्य के उन आठ जिलों में शामिल था, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) केस नहीं आया था.
भोसारी से पहुंचा परभणी
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक 21 साल का युवक पुणे के पास स्थित भोसारी के एक फर्नीचर स्टोर पर काम करता है. वह 12 अप्रैल की रात को अपने दोपहिया वाहन से परभणी में रह रहे अपने साले के घर के लिए निकला. अगले दिन वह परभणी उसके घर पहुंच गया. लेकिन कुछ समय बाद उसने गले में खराश की शिकायत की. ऐसे में उसके रिश्तेदार उसे लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र गए. वहां उसकी कोविड 19 जांच की गई. इसके बाद गुरुवार को उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
रास्ते में चेक पोस्ट पर पुलिस को दिया चकमाहैरानी की बात यह है कि भोसारी से परभणी आने के दौरान से पुलिस द्वारा लगाई गई दो चेकपोस्ट भी मिलीं. उनमें उसे रोका भी गया. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर परभणी पहुंच गया. अहमदनगर-बीड बॉर्डर पर माटोरी चेकपोस्ट पर करीब 14 पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं बीड-परभणी बॉर्डर पर धालेगांव चेकपोस्ट पर करीब 5 पुलिसकर्मी तैनात हैं. ये सभी उस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए. अब इन सभी को क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही इनका कोविड 19 टेस्ट भी कराया जा रहा है.
संपर्क में आए सभी लोग होंगे क्वारंटाइन
परभणी के जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर के अनुसार इस परभणी की सभी सीमाएं सील हैं. इसके बावजूद वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर यहां पहुंचा है. वह परभणी का निवासी नहीं है. वह परभणी से 40 किमी दूर ज्वाला बाजार का रहने वाला है. उनके अनुसार इस व्यक्ति के सपंर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.
अभी तक ग्रीन जोन था परभणी
गुरुवार से पहले परभणी राज्य के उन आठ जिलों में शामिल था, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया था. इसे ‘ग्रीन जोन’ जिले की श्रेणी में रखा गया था. ऐसा तब था जब जिले में पिछले डेढ़ महीने से प्रवासी मजदूर वापस लौट रहे थे. अब इस पहले मामले से प्रशासन और लोगों के भी हड़कंप है.
यह भी पढ़ें: उद्धव सरकार ने मकान मालिकों से कहा- किराएदारों से 3 महीने तक ना वसूलें रेंट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Pune से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 10:31 PM IST