BJP सांसद ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- बंगाल में गरीबों को नहीं मिल रहा मुफ्त अनाज- BJP MP wrote to PM Narendra Modi poor people are not getting free grain in Bengal | nation – News in Hindi
पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद जॉन बरला (John barla) ने प्रधानमंत्री से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा सकें.
बरला ने प्रधानमंत्री से त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है ताकि जरूरतमंद परिवारों तक आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई जा सकें. इस संबंध में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि आरोप निराधार हैं और राजनीति से प्रेरित हैं. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में अलीपुरदुआर से सांसद बरला ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि इस संबंध में राज्य सरकार ने अभी तक आदेश जारी नहीं किया है.
कार्ड धारकों को नहीं मिल रहा मुफ्त अनाज
इस योजना के तहत गरीबों को अतिरिक्त पांच किलोग्राम गेहूं या चावल और एक किलोग्राम दाल दी जाती है. योजना की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 26 मार्च को की थी. बरला ने कहा, “पत्र में मैंने कहा है कि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना-दो के तहत कुछ क्षेत्रों में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में अन्न नहीं दिया जा रहा है. लोगों से इसके लिए पैसे लिए जा रहे हैं.”उन्होंने कहा, “उत्तरी बंगाल में बहुत से गरीब लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं और उन्हें मुफ्त राशन नहीं दिया जा रहा है. मैंने प्रधानमंत्री से समस्या का समाधान करने के लिए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.” आरोप का जवाब देते हुए मल्लिक ने कहा कि राज्य सरकार साढ़े सात करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 10:39 PM IST