देश दुनिया

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 170 नए मामले सामने आए | 5 people died due to corona infection in Gujarat | nation – News in Hindi

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 170 नए मामले सामने आए

गुजरात में कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने शुक्रवार को बताया कि वायरस संक्रमण से वड़ोदरा में 31 वर्षीय व्यक्ति की और अहमदाबाद में 4 लोगों की मौत हुई है.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से पांच लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमित के 170 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने शुक्रवार को बताया कि वायरस संक्रमण से वड़ोदरा में 31 वर्षीय व्यक्ति की और अहमदाबाद में 4 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें महिला की उम्र 70 साल, दो पुरुषों की उम्र 69 साल और एक पुरुष की उम्र 55 साल है. गुजरात में संक्रमण से अभी तक 41 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 21 अहमदाबाद में जबकि वड़ोदरा में छह, सूरत में पांच, भावनगर में तीन, गांधीनगर, पाटण, पंचमहल, कच्छ, बोटाद और जामनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वायरस संक्रमण के 170 नए मामले आए

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नए मामले आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर संख्या 1,099 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव जयंती रवि ने बताया कि कुल 170 मामलों में से सबसे ज्यादा 77 अहमदाबाद में हैं. वहीं सूरत में 52, वड़ोदरा में 14, भरुच में आठ, नर्मदा में पांच और बनासकांठा में तीन मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि बोटाद में तीन, पंचमहल में दो जबकि आणंद, छोटाउदेपुर, दाहोद, खेड़ा और महिसागर में एक-एक मामले आए हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 11:15 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button