देश दुनिया

कोरोना वायरस: महाराष्‍ट्र में मौत का आंकड़ा 200 के पार, कुल संख्या 3,320 | Death toll from the CoronaVirus has crossed 200 Mark in Maharashtra 118 new cases and tally now 3320 | mumbai – News in Hindi

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमण के शुक्रवार को 118 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक 3,320 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसमें से सक्रिय मामले 2788 हैं और 331 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आज बताया कि शुक्रवार को राज्य में सात लोगों की संक्रमण से मौत हुई हैं अभी तक कुल 201 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर 331 लोग अपने घर लौट चुके हैं. अभी तक 61,740 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच हुई है.

मुंबई में कोरोना वायरस के 77 नए केस कुल संख्या 2,120
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,120 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है.बीएमसी के अनुसार 37 और लोग स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. शहर में स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 239 हो गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध 201 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

केंद्र महाराष्ट्र को 25 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दे: थोराट
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को केंद्र से 25 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की. संवाददाता सम्मेलन में थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र देश के पहले राज्यों में है जिसने लॉकडाउन का आदेश दिया और 6,500 शिविरों में साढे़ सात लाख गरीब और प्रवासी कामगारों की देखरेख कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हमने केंद्र से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट की मांग की थी लेकिन अभी तक नहीं मिला है. हम चाहते हैं केंद्र महामारी से निपटने के लिए राज्य को 25 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दे और साथ ही 16,500 करोड़ रुपये का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का रिफंड जारी करे.’

महाराष्ट्र में लॉकडाउन तोड़ने पर दर्ज हुए 50 हजार मामले, 10 हजार गिरफ्तार
लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अब तक लगभग पचास हजार मामले दर्ज किए हैं और दस हजार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अग्रिम मोर्चे पर तैनात महाराष्ट्र पुलिस के सात अधिकारियों समेत 30 कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत 49,756 मामले दर्ज किए हैं और 10,276 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस कर्मियों पर हमले की 102 घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें से 162 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने पर हमने 32,424 वाहनों को जब्त किया है और लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से वाहन चलाने के लिए 1,044 मामले दर्ज किए गए हैं.’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को कोरोना वायरस संबंधित जानकारी के लिए 70,300 कॉल प्राप्त हुई.

ये भी पढ़ें: BJP सांसद ने PM को लिखा पत्र, कहा- बंगाल में गरीबों को नहीं मिल रहा मुफ्त अनाज

ये भी पढ़ें: ग्रीन जोन में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव, 370 KM बाइक चलाकर गया था साले के घर



Source link

Related Articles

Back to top button