खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एचटीसी कंपनी के संचालक छोटू अपने पिता वीरा सिंह की जनकल्याणकारी सोच को कर रहे हैं साकार

पिता की पदचिन्हों पर चलते हुए कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद

भिलाई। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के क्षेत्र में देश और प्रदेश का जाना पहचाना नाम हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के प्रभावितों को मदद पहुंचाने में लगा है। एचटीसी के नाम से प्रसिद्ध हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू अपने दिवंगत पिता बीरा सिंह की जनकल्याणकारी सोंच को साकार करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में एचटीसी की जरुरतमंदों को सहयोग करने की परंपरा को कायम रखा गया है।

हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा कोरोना प्रभावितों के लिए अब तक 6 टन चावल, 4 टन दाल, शक्कर, आटा सहित खाद्य तेल, आलू, प्याज, साबुन तथा मिर्च मसालों का भरपूर स्टाक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू अपनी टीम के साथ जरुरतमंदों को इस विपदा की घड़ी में राशन सामग्री वितरण कराने का कार्य बखूबी कर रहे हैं। उनके टीम में मल्कीत सिंह उर्फ लल्लू, जोगा राव, सत्येन्द्र शर्मा, गुरमुख सिंग उर्फ गाबू और निर्मल सिंह सहयोग प्रदान कर रहे हैं।  उन्होंने भिलाई नगर विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव, भिलाई चरोदा की महापौर श्रीमती चन्द्रकांता मांडले, ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के पार्षद  सहित वैशाली नगर और सुपेला क्षेत्र की सैकड़ों मितानिनों को राशन उपलब्ध कराते हुए गरीब जरुरतमंदों तक पहुंचाने का आग्रह किया है। एचटीसी ने जिले के भिलाई नगर, वैशाली नगर और अहिवारा विधानसभा में जरुरतमंदों को सहयोग प्रदान करने का बीड़ा उठाया है।

गौरतलब रहे कि कोरोना संक्रमण पर लगाम कसने के इरादे से 23 मार्च से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इस वजह से गरीब और रोज कमाने खाने वालों को दैनिक जरुरतों के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है। ऐसे लोगों की मदद के लिए शहर की हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी मुक्त हस्त से सहयोग करने में जुटी हुई है।

यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी अपने स्थापना के समय से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई है। इस परंपरा को कंपनी के संस्थापक दिवंगत बीरा सिंह ने शुरू किया था। अब स्वर्गीय बीरा सिंह की जनकल्याणकारी सोंच को उनके पुत्र और कंपनी के मौजूदा डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू विरासत के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। दिवगत बीरा सिंह ने अपने जीते जी जरुरतमंदों को शिक्षा दीक्षा से लेकर अनगिनत गरीब बेटियों के हाथ पीले कराने में सहयोग प्रदान किया था। गत वर्ष उनके असामयिक निधन से किसी संस्था विशेष के द्वारा अंजाम दिए जाने वाले जनकल्याणकारी कार्यों में एक रिक्तता सी आ गई थी। लेकिन अब इन्द्रजीत सिंह छोटू के माध्यम से वह मिट गई है। आपदा की इस घड़ी में एचटीसी से मिल रहे सहयोग को लेकर लोग इन्द्रजीत सिंह छोटू के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते थक नहीं रहे हैं।

Related Articles

Back to top button