देश दुनिया

COVID-19 लॉकडाउन: ठेले पर ले जा रहे थे बुजुर्ग को, MP पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल – A policeman took to hospital an elderly man who had one of his legs broken in Hoshangabad | bhopal – News in Hindi

Lockdown: ठेले पर ले जा रहे थे बुजुर्ग को, MP पुलिस ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

मध्य प्रदेश पुलिस ने कोविड-19 से उत्पन्न इस मुश्किल समय में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मानवता की मिशाल कायम की है. (विडियो ग्रैब इमेज)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पुलिस ने कोविड-19 (COVID-19) से उत्पन्न इस मुश्किल समय में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रशंसनीय काम किया है. पुलिस ने मानवता की मिशाल कायम की है.

होशंगाबाद (मध्य प्रदेश). कोविड-19 (COVID-19) से लड़ने के लिए मानव समाज में एकता और श्रेष्ठ मानवीय गुणों का होना बहुत ही आवश्यक है, जिसकी हमारे समाज में भारी कमी दिखती रहती है. देश से कोविड-19 का खात्मा करने के लिए कोरोना-योद्धा अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं. इनमें चिकित्सक और पुलिसकर्मी सबसे अहम हैं.

बुजुर्ग का टूट था पैर, गाड़ी रोककर पुलिस ने की मदद
मध्य प्रदेश की पुलिस (MP Police) ने इस मुश्किल समय में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्रशंसनीय काम किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस ने मानवता की मिशाल कायम की है. मामला प्रदेश के होशंगाबाद (Hoshangabad) जिले का है. मध्य प्रदेश में एक बुजुर्ग का पैर टूट गया था तो उसके परिजन उन्हें साधन नहीं मिलने पर ठेले पर सुलाकर ले जा रहे थे. रास्ते में पुलिस की नजर उस ठेले पर पड़ गई. पुलिसकर्मियों ने अपना वाहन रोक दिया, फिर बुजुर्ग को अपने वाहन से अस्पताल तक पहुंचाया.

देश में कोरोना संक्रमण के 13387 मामले, अब तक 437 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. शुक्रवार को गृह मंत्रालय, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और आईसीएमआर ने कोविड 19 के हालात पर संयुक्‍त प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. इसमें स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के ज्‍वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,387 हो गए हैं. इससे देश में अब तक 437 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में देश में 1007 केस सामने आए हैं.

लव अग्रवाल ने बताया देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ोतरी में 40 फीसदी की कमी आई है. देश में 15 मार्च से 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण में औसत बढ़ोतरी 2.1 थी. जबकि 1 अप्रैल के बाद से यह 1.2 है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है. हम कोरोना मरीजों का इलाज प्‍लाज्‍मा तकनीक से भी करने पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – 

केजरीवाल बताएं, क्या COVID-19 दिल्ली में तीसरे चरण में पहुंच रहा है: कांग्रेस

COVID-19: पॉजिटिव के संपर्क में आए TI समेत 26 दिल्ली पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 9:17 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button