खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कफ्र्यू में भी लोग नही आ रहे है बाज, खोल रहे है दुकान

दुकान खुला रखने पर उडऩदस्ता की टीम ने की कार्यवाही,

दुकानदारों पर 12 हजार का जुर्माना लगाकर कराया दुकानों को बंद

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत उडऩदस्ता की टीम लॉक डाउन एवं धारा 144 का कड़ाई से पालन कराने शहर के विभिन्न स्थलों में निरीक्षण करते हुए आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में आज उडऩदस्ता की टीम द्वारा नेहरू नगर, खुर्सीपार, कैंप क्षेत्र, वैशाली नगर क्षेत्र, रामनगर, लिंक रोड, पावर हाउस के समीप, मॉडल टाउन, स्मृति नगर, राधिका नगर, कुरूद, नंदनी रोड, बापूनगर आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। बांगडा किराना स्टोर के संचालक बाबूराम देवांगन द्वारा फोटोकॉपी मशीन सेंटर चलाने एवं सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर दुकान बंद करवाकर 5000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया ! मां शीतला किराना स्टोर एवं जनरल स्टोर श्री राम चौक वार्ड 14 मुक्तिधाम के समीप के संचालक प्यारेलाल चंद्राकर द्वारा किराना दुकान खोलकर सामग्री विक्रय करते पाए जाने पर दुकान बंद कराकर 5000 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 14 मुक्तिधाम के समीप ही आटा चक्की दुकान में भीड़ बड़ाने एवं दुकान खोल कर रखने पर 2000 रुपए अर्थदंड वसूल करते हुए बंद कराया गया!

उल्लेखनीय है कि गुरूवार 16 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से 19 अप्रैल की मध्यरात्रि तक कफ्र्यू लगाया गया है इस दौरान केवल अत्यावश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराने निगम भिलाई की टीम कार्यवाही कर रही है! आम जनता से भी अपील है कि घरों पर ही रहे, स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरों के भी सुरक्षित रहने में मददगार बने।

Related Articles

Back to top button