लॉक डाउन का पालन करते हुए कुंडा जे ई का किसानों के प्रति जज्बा ।।
।। लॉक डाउन का पालन करते हुए कुंडा जे ई का किसानों के प्रति जज्बा ।।
प्रदीप रजक। कुंडा न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
वर्तमान स्थिति में कोविड-19 कोरोना वायरस से हम सभी जूझ रहे हैं , यह हमारे सामने एक वैश्विक महामारी के रूप में चुनौती भरा छड़ है। जिसमें कुंडा जे ई सुनील बेलचंदन के द्वारा स्वयं अपने टीम को लेकर विद्युत वितरण केंद्र कुंडा के क्षेत्र में दिन, दोपहर ,सांझ तक लगातार जानकारी लेते हुए खंभा एवं बिजली तार की मरम्मत में लगे हुए हैं, उनका मानना है कि लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किसान अपनी शिकायत लेकर कार्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने यह मुहिम चला रखी है कि वे स्वयं गांव गांव जाकर किसानों के ट्यूबवेल आदि में विद्युत पहुंच रहा है कि नहीं और कहीं पर सिस्टम में फाल्ट है तो उसे तत्काल ठीक करा रहे हैं । उनका मानना है कि किसान इस वर्ष विद्युत को लेकर किसी भी तरह से परेशान ना हो ताकि समय पर उनका कृषि कार्य निर्बाध रूप से चलती रहे ।
इसी के दरमियान जे ई शुक्रवार को ग्राम भरेगा पूरन में मरम्मत युक्त खंभा तार एवं विद्युत प्रवाह को ठीक किया । जहां पर उसके इस तरह से कोविड-19 कोरोना वायरस एवं लाके डाउन सोशल डिस्टेंस के चलते भी किसानों के हित में जो काम कर रहे हैं उसके लिए किसान संघ के जिलाध्यक्ष ड्डूलेश्वर चंद्राकर ने उन्हें बधाई दिया। साथ में शिवा चंद्रवंशी, वासुदेव चंद्राकर ,चिंताराम चंद्राकर ,प्रभात चंद्राकर ,पिंटू चंद्राकर ,उद्धव चंद्राकर ने भी जे ई को उसके इस जन सेवा के कार्य की सराहना की ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100