छत्तीसगढ़

जंगली सुअर के हमले का सप्ताह में दूसरी घटना

।। जंगली सुअर के हमले का सप्ताह में दूसरी घटना ।।

।। कुंडा न्यूज़ प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

समीपस्थ ग्राम हथमुड़ी में जंगली सूअर ने एक किसान को फिर अपने चपेट में लेकर घायल कर दिया है । शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से सुशील कुमार चंद्रवंशी, पिता लाला राम चंद्रवंशी, उम्र 36 वर्ष अपने खेत में चना काटने गया था। जहां पर पीछे से आकर जंगली सूअर ने अचानक हमला कर दिया और उसके जांग पर दो जगह एक से डेढ़ इंच गहरा जख्म कर दिया । इसकी सूचना सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी द्वारा दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल 112 से घायल व्यक्ति को पंडरिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर उनका त्वरित इलाज चालू कर दिया गया । ज्ञात हो कि ग्राम हथमुड़ी में विगत 6 –7 दिनों पहले भी इसी तरह से गन्ना के खेत में काम कर रहे दिनेश यादव पिता शत्रुहन यादव उम्र 27 वर्ष को भी जंगली सूअर ने अपनी चपेट में ले कर घायल कर दिया था । जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया था, एवं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग पंडरिया के कर्मचारी ग्राम पंचायत हथमुड़ी में पहुंचकर जंगली जानवर से दूरी बनाए रखने एवं उन्हें किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने का पंचनामा तैयार कर साथ ही सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी के द्वारा इनसे सुरक्षित रहने हेतु एवं इसे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना करने हेतु गांव में बीच-बीच में मुनादी कराई जाती है । ग्राम पंचायत हथमुड़ी में ही 1 महीने पहले भालू भी दिखाई दिया था जिससे भी शासन प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को काफी परेशानी हुई थी बाद में भालू का यहां से भाग जाना पाया गया था ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button