देश दुनिया

लॉकडाउन तोड़ने वाला शख्स अब 2 घंटे तक लोगों को नियम पालन करने की देता है सलाह | person breaking the lockdown rule is now spreading awareness about the coronavirus in kolkata | nation – News in Hindi

लॉकडाउन तोड़ने वाला शख्स अब 2 घंटे तक लोगों को नियम पालन करने की देता है सलाह

लॉकडाउन तोड़ने पर कोर्ट ने शख्स को दो घंटे तक लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने की सजा सुनाई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यह व्यक्ति कोविड-19 (Covid-19) के बारे में जागरूकता फैलाता है और लोगों से लॉकडाउन के संबंध में सरकारी दिशा-निर्देश पालन करने की अपील करता है.

कोलकाता. कोलकाता (Kolkata) में लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने और पुलिस कर्मियों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाला व्यक्ति अब कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से बचाव के लिए जागरूकता फैला रहा है. साथ में लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों के पालन करने की भी सलाह दे रहा है. दअरसल, कोर्ट ने इस व्यक्ति को जमानत देते समय रोजाना दो घंटे तक इस संबंध में जागरूकता फैलाने की शर्त रखी थी, लेकिन यह व्यक्ति उस तय समय से ज्यादा देर तक जागरूकता फैला रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति दक्षिण कोलकाता के कराया क्षेत्र का है और वह 11 अप्रैल को अपने दो पहिया वाहन से निकला था. पुलिस ने जब उसे चारू मार्केट में रोका तो उसने बंद के दौरान घर से सात किलोमीटर दूर तक यात्रा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. व्यक्ति यहीं नहीं रूका, उसने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और वाहन के कागजात भी उसके पास नहीं थे.

लॉकडाउन के नियम पालन करने की देता है सलाह

अधिकारी ने उस पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसे अलीपुर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे जमानत देते हुए एक सप्ताह तक रोजाना दो घंटे तक कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी. लेकिन यह व्यक्ति तय पुलिस जांच चौकी पर जाकर तय समय-सीमा से ज्यादा समय तक कोविड-19 के बारे में जागरूकता फैलाता है. इतना ही नहीं व्यक्ति अब लोगों से लॉकडाउन के संबंध में सरकारी दिशा-निर्देश पालन करने की अपील करता है.ये भी पढ़ें-  कर्नाटक: लॉकडाउन के बीच रथ उत्सव में जुटे भारी संख्या में लोग, 5 आयोजक गिरफ्तार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 6:45 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button