छत्तीसगढ़

ऐसे कैसे लड़ेंगे कोरोना से, जब मछली पकड़ने तालाब में ही जुट गए सैकड़ो ग्रामीण

सबका संदेश छत्तीसगढ़ न्यूज़

एक ओर सरकारी अमला कोरोना वायरस के चलते हर जगह पर सोशल डिस्टैंसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है धारा 144 लागू है।

, वहीं भानपुरी थाना क्षेत्र के कावड़गांव में ग्रामीण नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां तालाब में मछली मारने के लिए वे पहुंचे, जहां उन्होंने एकसाथ झुंड में मछली भी पकड़ी जा रही है,
बताया जाता है कि कावड़गांव के करीब 800 ग्रामीण मछली पकड़ रहे थे। इसी बीच किसी ने डायल 112 को सूचना दी। इस पर टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को इस तरह से भीड़ लगाने से मना किया गया तब सब लोग वहाँ से हटेे।

Related Articles

Back to top button