देश दुनिया

शादी का जुनून : Lockdown में साइकिल से 6 दिन में तय कर डाली 850 किमी की दूरी, फिर…| Lockdown: A young man reached 850 km from a bicycle to get married, Quarantined in Balrampur due to covid-19 | gonda – News in Hindi

शादी का जुनून : Lockdown में साइकिल से 6 दिन में तय कर डाली 850 किमी की दूरी, फिर...

शादी के लिए लुधियाना से बलरामपुर साइकिल से पहुंचा युवक, अब दोस्तों के साथ क्वारंटाइन

15 अप्रैल को सोनू की शादी तय थी. उसी के गांव से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बारात जानी थी. 10 अप्रैल को उसने घर पहुंचने के लिए रिजर्वेशन भी करा लिया था, लेकिन देश में लॉकडाउन के बाद सभी ट्रेनें निरस्त हो गईं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हो गए. ऐसे में उसने घर तक पहुंचने का सफर अपने तीन साथियों वीरेंद्र कुमार पासवान, दिलीप चौहान और राकेश के साथ साइकिल से ही तय करने की ठानी.

बलरामपुर. वैश्विक महामारी (Pandemic) कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है, अवागमन ठप है. ऐसे में एक युवक ने 850 किलोमीटर का लम्बा सफर साइकिल से इसलिए तय कर डाला कि 15 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. हालांकि 6 दिन में 850 किलोमीटर की दूरी तो उसने तय कर ली, फिर भी उसकी शादी नहीं हो सकी अलबत्ता वह क्वारंटाइन सेंटर में दिन काट रहा है.

पहुंच तो गए लेकिन…
ये कहानी महाराजगंज जिले के पिपरा रसूलपुर गांव के रहने वाले सोनू कुमार चौहान की है. वे पंजाब के लुधियाना में टाइल्स लगाने का काम करते हैं. लॉकडाउन के बाद काम बंद हो गया. 15 अप्रैल को सोनू की शादी तय थी. उसी के गांव से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बारात जानी थी. 10 अप्रैल को उसने घर पहुंचने के लिए रिजर्वेशन भी करा लिया था, लेकिन देश में लॉकडाउन के बाद सभी ट्रेनें निरस्त हो गईं और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हो गए. ऐसे में उसने घर तक पहुंचने का सफर अपने तीन साथियों वीरेंद्र कुमार पासवान, दिलीप चौहान और राकेश के साथ साइकिल से ही तय करने की ठानी. 6 दिन में लगभग 850 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सोनू अपने साथियों के साथ बलरामपुर पहुंचा. बलरामपुर सीमा पर पहुंचते ही पुलिस ने इन लोगों को रोक लिया. इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया उसके बाद पुलिस ने सोनू और उसके साथियों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी.

क्वारंटाइन में हैं सोनू और उनके साथीअपने गन्तव्य तक पहुंचने से पहले ही सोनू और उनके साथियों को लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस ने पकड़ लिया और क्वारंटाइन कर दिया. बलरामपुर के क्वारंटाइन सेन्टर में रखे गए सोनू कुमार चौहान की शादी भी नही हो सकी. इस समय सोनू बलरामपुर के रिश्ता दरबार में बनाए गए क्वारंटाइन सेन्टर में हैं. सोनू ने शादी का हवाला देते हुए घर जाने की इजाजत मांगी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की खातिर क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने से पहले पुलिस-प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.

अफसोस तो है, पर जान है तो जहान है…

शादी न होने का अफसोस जताते हुए सोनू का कहना है कि यदि हम घर पहुंच गए होते तो बिना किसी तामझाम के शादी की संभावना बन सकती थी. लेकिन अब तो शादी की तारीख भी निकल चुकी है. अब जब शादी की तिथि भी आगे निकल गई है तो सोनू ने भी इसे नियति मानते हुए कहा कि ‘जिंदा रहना भी जरूरी है. जान है तो जहान है, यदि हम जिंदा रहेंगे तो शादी सब कुछ सामान्य होने के बाद भी हो जाएगी.’ फिलहाल सोनू अपने साथियों के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19: कोरोना संक्रमण का केंद्र बने आगरा के पारस हॉस्पिटल के संचालक पर केस दर्ज

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए गोंडा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 5:05 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button