Lockdown: किराये पर रहने वाले छात्रों का रेंट माफ करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू – Swaraj India Party Campaigns started on social media to forgive rent of rented students nodrss | delhi-ncr – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/swaraj-india.jpg)
![Lockdown: किराये पर रहने वाले छात्रों का रेंट माफ करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू Lockdown: किराये पर रहने वाले छात्रों का रेंट माफ करने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू](https://images.hindi.news18.com/optimize/Sdf3ANdZZ8nxW7xRcSYKjm8Xf34=/0x0/images.hindi.news18.com/ibnkhabar/uploads/459x306/jpg/2020/04/swaraj-india.jpg)
छात्र-छात्राओं को होने वाली समस्या के समाधान के लिए स्वराज इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू की है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में किराये पर रहने वाले कुछ छात्रों ने #NoRentForStudents हैशटेग के जरिए छात्रों, बेरोजगार युवाओं का किराया माफ करने की मांग शुरू की है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
किराया माफ करने को लेकर सोशल मीडिया पर मुहिम शुरू
जो छात्र अपने गांव-घर से दूर शहर में किराये के कमरों में रहकर नौकरी ढूंढ रहे थे, उनमें से कइयों के लिए अब किराया देना असंभव सा हो गया है. युवा-हल्लाबोल का नेतृत्व कर रहे स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने कहा, ‘केंद्र सरकार जल्द से जल्द सभी राज्यों और जिला प्रशासन को आदेश दे कि किरायेदार छात्रों का किराया माफ हो.’
अनुपम ने आगे कहा, ‘गृह मंत्रालय ने 29 मार्च के एक आदेश में पहले ही कहा है कि कोई भी मकान मालिक अपने किरायेदार को लॉक डाउन के दौरान निकाल नहीं सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि असमर्थ किरायेदार अगर पैसे न दे पाए तो भी मकान मालिक उन्हें निकाल नहीं सकते. ऐसे में अगर स्पष्ट शब्दों में किराया माफी का आदेश नहीं आता तो मकान मालिक और किरायेदार के बीच असमंजस और कई मामलों में झड़प की स्थिति बन सकती है.’इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं छात्र
इस ऑनलाइन आंदोलन से जुड़े छात्रों ने एक हेल्पलाइन नंबर 9810408888 भी जारी किया है. इस नंबर पर छात्रों के लगातार कॉल आ रहे हैं, जो लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई परिस्थिति में अपनी परेशानी युवा-हल्लाबोल को बता रहे हैं. चेंज डॉट ओआरजी के माध्यम से एक ऑनलाइन पीटिशन (change.org/norentforstudents) की भी शुरुआत की गई है.
आंदोलन के प्रतिनिधि के तौर पर पीटिशन शुरू करने वाले रजत यादव बताते हैं कि अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने पीटिशन पर हस्ताक्षर किया है.
ये भी पढ़ें:
पीपीई किट्स को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के ही मानक लागू होंगे, BIS ने मानक जारी करने से किया इनकार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 5:18 PM IST