मुख्यमंत्री बघेल पहुुंचे शहर कांग्रेस अध्यक्ष वर्मा निवासी
सुरक्षाकर्मियों ने अंदर जाने से रोका जिला कांग्रेस अध्यक्ष को
विधायक वोरा ने की मुलाकात, 85 करोड़ों के विकास कार्यो की सौँपी सूची
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को दुर्ग पहुंचे। इस दौरान वे शहर कांग्रेस अध्यक्ष आर एन वर्मा के संतरावाड़ी स्थित निवास स्थान पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने श्री बघेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और जब बघेल श्री वर्मा के निवास में जा रहे थे, इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू भी उनके साथ जा रही थी लेकिन सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। वे लगभग आधा घंटा आम कार्यकर्ताओं की तरह बाहर खड़ी रही। जब बात में सीएम को इसकी जानकारी मिली तो तब वे तुलसी साहू को निवास के अंदर बुलवाया। श्रीमती साहू को सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर ही रोक दिये जाने की दिनभर शहर में चर्चा रही।
मुख्यमंत्री बघेल ने स्वागत सत्कार उपरांत वर्मा परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्होने विधायक अरुण वोरा, आर.एन. वर्मा एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं से दुर्ग की राजनीतिक गतिविधियों के संबंध पर चर्चा की। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तुलसी साहू, कांग्रेस नेता राजेन्द्र साहू, नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू, अब्दुल गनी, राजकुमार वर्मा, नीलू ठाकुर, शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील भारद्वाज एवं अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे। इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेल्वे स्टेशन चौक स्थित इंडियन कॉफी हाऊस में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर शहर विधायक अरुण वोरा ने श्री बघेल से मुलाकात की और शहर के सर्वहारा वर्ग के विकास से संबंधित करीब 85 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो को बजट में शामिल करने का पुन: आग्रह किया। जनहित में श्री वोरा की सक्रियता का मुख्यमंत्री ने तारीफ की और विकास कार्यो की मांगों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के नाम सूची को अग्रेषित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने विकास कार्यो की सूची को बजट में शामिल करने की अपनी सहमति दे दी है। प्रस्तावित यह विकास कार्य पूर्ण होंगे, तो दुर्ग शहर अपने एक नए स्वरुप में नजर आएगा।
विधायक श्री वोरा इसके पहले स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, लोक निर्माण एवं उच्च शिक्षा मंत्री को अलग अलग विभागवार करोड़ों की बजट की मांंग कर चुके हैं। मुख्यमंत्री से श्री वोरा ने शहर के समग्र विकास को ध्यान में रख मुख्यमार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं पुलिया निर्माण के लिए 15 करोड़, कसारीडीह – कातुलबोड-चिखली नाला के चैनलाइजि़ंग व कांक्रीटीकरण के लिए 20 करोड़ अन्य कार्यों के लिए कुल 85 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति की मांग की है।