लॉकडाउन में बीसी सखी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधा उत्तर बस्तर कांकेर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200417-WA0081.jpg)
लॉकडाउन में बीसी सखी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधा
उत्तर बस्तर कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत् बीसी सखियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेक्टर में नये मददगार के रूप में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। ऐसे में जब पूरे देश में लॉकडाउन के कारण लोगों के आने-जाने में रोक है, वहीं ऐसे समय बीसी सखियों के द्वारा पूरी तत्परता और सुरक्षा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों, वृद्धा पेंशन, विधवा पेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान, स्व सहायता समूहों का मानदेय एवं अन्य ट्रांजेक्शन सम्बंधी बैकिंग सहूलियत प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि कांकेर जिले में 60 बीसी सखी के द्वारा बैकिंग सुविधा का कार्य किया जा रहा है, उनके द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा का मजदूरी भुगतान, जननी सुरक्षा योजना के तहत् प्रोत्साहन राशि, तेन्दुपत्ता बोनस, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों का मानदेय सहित अन्य सभी प्रकार के बैकिंग सुविधायें प्रदान किया जा रहा है। जिला पंचायत द्वारा बीसी सखियों को लैपटाप, प्रिन्टर, बायोमेट्रीक सिस्टम प्रदान किया गया है तथा उन्हें आरसेटी व सीएससी के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ कन्नौजे ने बताया कि लॉकडाउन अवधि में 25 मार्च से अबतक जिले के सभी सातो विकासखण्डों में कार्यरत 60 बीसी सखियों द्वारा 05 करोड़ 26 लाख का लेन-देन किया गया है। दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के सुरूंगदोह की बैंक सखी श्रीमती सतिला राना द्वारा प्रतिदिन 14 हजार रूपये, ग्राम बारदेवरी के टीकेश्वरी प्रधान द्वारा प्रतिदिन 18 हजार रूपये, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड कुल्हाड़कट्टा की बीसी सखी अश्विनी शिवहरे प्रतिदन 09 हजार रूपये का लेन-देन किया जा रहा हैं। बीसी सखियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा देने का कार्य करने से पेंशनधारी व ग्रामीणों को बहुत राहत व सुविधा मिली हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर बीसी सखीयों के कार्य का अवलोकन भी कर रहें हैं, ताकि लॉकडाउन के समय लोगों को स्थानीय स्तर पर बैंकिंग सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके, गत दिवस उन्होंने कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कोदागांव, गढ़पिछवाड़ी की बीसी दिव्या जैन व ज्योति जैन के कार्य का अवलोकन कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं प्रोत्साहित भी किया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100