खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पार्षद जय प्रकाश यादव ने समझा जनता के दर्द को, जन नायक बन के लाकडॉउन में दे रहे सभी वर्ग को राहत

भिलाई / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लाकडॉउन के दौरान 3 माह का निःशुल्क गैस सिलेंडर उज्जवला गैस कनेक्शन पार्षद जय प्रकाश यादव के प्रयासों से वार्ड क्रमांक 3 में वार्ड वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।इस अवसर पर पार्षद जय प्रकाश यादव ने निर्धारित दूरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा । पार्षद द्वारा सुपेला थाना में विधिवत सूचना भी दी गयी थी । थाना सुपेला से स्थल पर 2 पुलिस कर्मी भी लॉकडाउन के पालन हेतु उपस्थित थे।

पार्षद जय प्रकाश यादव द्वारा वार्डवासियों की माँग पर लोगो को असुविधा न हो इसलिए सांस्कृतिक भवन मंच में गैस एजेंसी वालो को बुलाया गया ।

पार्षद जय प्रकाश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हितग्राहियों के बैंक खातों में 816 रु की राशि भेज दी गयी हैं।उक्त राशि मे 216 रु की सब्सिडी भी जुड़ी हुई है।

वितरण स्थल पर हितग्राहियों द्वारा नगद राशि एजेंसी को देकर सिलेंडर चेकिंग उपरांत सुरक्षित तरीके से उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

जय प्रकाश यादव ने आगे बताया कि घर तक सिलेंडर चिन्हित उपभोक्ताओं तक ही जाता है ,गरीब आज भी खाली सिलेंडर साईकिल से ढोकर लाईन लगकर एजेंसी में पहले जाकर पर्ची कटवाता हैं उसके बाद लम्बी दूरी तय करके कुरेटा भाठा गोदाम जाता है । फिर भरा सिलेंडर लेकर घर तक लेकर आता हैं । इतना परिश्रम कोरोना महामारी के लॉक डाउन में मुश्किलों भरा है इसलिए सहूलियत दी जा रही है ।।पार्षद की इस पहल से वार्डवासियों को राहत महसूस हो रही है। वार्डवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं स्थानीय पार्षद जय प्रकाश यादव का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button