छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस सचिव गणेश तिवारी ने मजदूरों से जबरन काम करवाने पर आपत्ति जताई

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस सचिव गणेश तिवारी ने मजदूरों से जबरन काम करवाने पर आपत्ति जताईसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कांकेर कोरोना वायरस से बचाव हेतु केंद्र से प्रधानमंत्री द्वारा समस्त प्रकार की सरकारी निर्माण गतिविधियों पर विराम करने का आदेश प्राप्त है जिसका पालन प्रदेश सरकार भी कर रही है। परंतु नियमो को ताक पर रखते हुए । कांकेर जिले के पंडरीपानी ग्राम पँचायत में धड़ड़ले से

सरकारी नाली बनवाने का काम जारी है, यहां के सरपंच श्री चिंकेश नाग द्वारा।सरकारी नियमो को ताक पर रखकर नाली निर्माण कार्य में भारी संख्या में सामाजिक दूरी बनाए रखने , एवम मास्क पहनने जैसी कोई व्यवस्था के बिना कई सारे मजदूरों को इस काम में लगाया गया है। गयत्व है कि

 

 

सरकार द्वारा सिर्फ नारेंगा के कार्यों को ही सरकारी आदेश पर करने का आदेश है। परंतु पंडरी पानी सरपंच एवम सी ई औ द्वारा समस्त नियमो को बाजू मेज रख कर पंडरीपानी ग्राम पँचायत में नाली निर्माण का काम किया जा रहा है। मजदूरों को न ही किसी भी प्रकार से कोरोना सम्बंधित हिदायत दी गई है और न ही कोई सावधानी बरती जा रही है। आदेश के अनुसार यह अवैध कानून के विरुद्ध एवम नियमो का उल्लंघन है। युवा नेता मजदूर काँग्रेस जब इन मजदूरों से मिलने गए तो मजदूर डर गए और अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए बताया कि हम अभी यह काम नही करना चाहते पर कांट्रेक्टर के आदेश पर हम यह काम करने मजबूर है । गणेश तिवारी मजदूर कांग्रेस सचिव एव प्रवक्ता ने उन मजदूरों को ढांढस बांधते हुए उन्हें इस मजबूरी से निकालने नके बात कही। सरकारी आदेश के बाद से लॉकडौन तक किसी भी प्रकार के सरकारी काम न करने के आदेश हुए थे । परंतु सरकार के लोग ही कानून हाथ मेज लेकर इसका उलग्घन कर रहे है। गणेश तिवारी ने इस विषय ओर कार्यवाही के लिए प्रश्न उठाने की बात कही । मजदूरों के साथ अन्याय के लिए मजदूर कांग्रेस लड़ता आया है एवम फिर लड़ेगा। उन्होंने सरपंच श्री चिंकेश नाग से इस विषय मै बात करने का अस्वाशन दिया और कहा कि अगर इस काम में कोई भी मजदूर अगर परेशान हुए तो यह अत्यंत दुख की बात होगी।गणेश तिवारी काँग्रेसव
ने काफी नाराज होकर इसे तत्काल प्रभाव से काम बंद करने की बात कही है एवम शिकायत के चेतावनी दी है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button