COVID-19: कोरोना संक्रमण का केंद्र बने आगरा के पारस हॉस्पिटल के संचालक पर केस दर्ज | COVID-19:FIR registered on Paras Hospital Managment Agra for spreading Coronavirus infection | nation – News in Hindi
आगरा के पारस हॉस्पिटल मैनेजमेंट के खिलाफ FIR दर्ज
कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के मद्देनजर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने लापरवाही बरती और जानकारी को छिपाया गया जिसके चलते कोरोना संक्रमित लोगों की ऐसी चेन बनी की वह स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया. हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आरिंजय जैन और मैनजर एसपी यादव पर केस दर्ज….
16 अप्रैल की रात दर्ज हुई FIR
ऐसे हुआ था खुलासा
दरअसल पारस हॉस्पिटल में एक महिला मरीज का इलाज किया गया था. बाद में उस महिला को मथुरा हॉस्पिटल भेजा गया. मथुरा में महिला की कोरोना जांच की गई तो महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. मथुरा में जैसे ही महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई उसके बाद आनन-फानन में आगरा के पारस हॉस्पिटल को हॉट स्पॉट सेंटर बनाया गया. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल में भर्ती सभी मरीजों का संचालक से विवरण मांगा तो हॉस्पिटल संचालक और स्टाफ लगातार स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को गुमराह करता रहा. हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने पहले हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या 57 बताई तो कभी 73 बताई लेकिन जब अस्पताल को खाली कराया गया तो अस्पताल में 220 मरीज निकले जो अलग अलग बीमारियों से ग्रसित थे.केस दर्ज
अस्पताल के अंदर कितने मरीज थे इस बात की जानकारी पारस हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने प्रशासन से छिपाई. पारस हॉस्पिटल को हॉट स्पॉट बनाये जाने के बाद एक-एक मरीज और तीमारदार की स्कैनिंग कराई गई तो दो दर्जन के करीब लोग कोरोना संक्रमित निकले. पारस हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित लोगों की ऐसी चेन बनी की वह स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया. एक के बाद एक कोरोना से संक्रमित मरीजों के निकलने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि आगरा के अलावा पड़ोस के जिलों तक इसकी आग पहुंच गई. आगरा के आस-पास कई जिलों में कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें से कई पारस हॉस्पिटल से जुड़े हुए हैं. पारस हॉस्पिटल के खिलाफ दर्ज हुए केस के बारे में बताते हुए एसएसपी आगरा बबलू कुमार का कहना है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर हॉस्पिटल के मैनेजमेंट ने लापरवाही बरती और जानकारी को छिपाया गया लिहाजा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आरिंजय जैन और मैनजर एसपी यादव पर धारा 188, 269, 270 और 271 के तहत गुरुवार देर रात केस दर्ज किया गया है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 4:05 PM IST