मध्य प्रदेश: कोराना संकट में भी जारी है शह और मात का खेल! | Shah Aur Maat continues in Madhya Pradesh politics amid Corona crisis | bhopal – News in Hindi
मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वर्तमान राजनीतिक समीकरण को देखें, तो 230 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल 25 सीटें रिक्त हैं जिनमें 24 पर चुनाव होने है और एक सदस्य मनोनीत होगा.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को मंत्री बनाने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं. ऐसे में मुश्किल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने है कि मंत्रिमंडल में किसे लें, किसे न लें! क्योंकि उन्हें मंत्रिमंडल गठन में पुराने दिग्गजों के साथ-साथ उपचुनाव के समीकरणों पर भी ध्यान रखना है. शायद यही एक कारण है जब कोरोना के इस संकट में बड़े फैसले लेने के लिए हर समय कैबिनेट की जरूरत है फिर भी शिवराज चौहान अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पा रहे हैं.
कैसे बदलेगा राजनीतिक समीकरण
मध्य प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक समीकरण को देखें, तो 230 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल 25 सीटें रिक्त हैं जिनमें 24 पर चुनाव होने है और एक सदस्य मनोनीत होगा. वर्तमान मे 106 सदस्यों के साथ बीजेपी बहुमत में है, जबकि 92 सीटों के साथ कांग्रेस विपक्ष में है, लेकिन उपचुनावों के बाद बहुमत का आकड़ा एक बार फिर 115 हो जाएगा यानि बीजेपी को इन 24 सीटों में कम से कम 5 सीटें तो जीतनी ही पड़ेंगी, क्योकि जरूरत पड़ने पर 4 निर्दलीय उसे समर्थन दे सकते हैं. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश बीजेपी को इतनी सीटें जीतने से रोकना है क्योंकि जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें 22 सीटें पिछले चुनाव में कांग्रेस के पास थीं. ऐसे में कांग्रेस इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत आजमा लेना चाहती है.क्या है कांग्रेस की योजना
अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार शिकस्त खाए कमलनाथ फिलहाल इसके लिए प्लान ए, बी और सी पर काम कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो पार्टी आलाकमान ने उपचुनाव लड़ने का जिम्मा उनके हाथ में दे रखा है. ऐसे में कमलनाथ इन सीटों पर अभी से उम्मीदवार तलाशने में जुट गए हैं. प्लान ए के तहत कमलनाथ एंड टीम ने जिन सीटों पर चुनाव होना है वहां अभी से दलबदल को चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है, क्योंकि 3 दशक बाद कांग्रेस बिना सिंधिया परिवार के इन इलाकों में चुनाव लड़ रही है. ऐसे में वह सिंधिया परिवार के इतिहास के बहाने भी उन पर आरोप लगाने से नहीं कतरा रही है. प्लान बी में कांग्रेस शिवराज चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार पर नजर लगाए हुए हैं, जिसमें ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के कितने मंत्री बनाए जाते हैं उसके बाद वो अपनी रणनीति तय करेंगें. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि शिवराज इस इलाके से उतने मंत्री नहीं बचाएंगे, जितने कमलनाथ सरकार में थे. प्लान सी में कांग्रेस ज्योतिरादित्य को उपचुनावों के पहले मंत्री न बनाने पर बीजेपी और सिंधिया दोनों पर वादाखिलाफी के एक हथियार से हमला करने की तैयारी में है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 4:00 PM IST