पीपल्स केयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ ने जगदलपुर के डिमारापाल मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ केएल आजाद को 1 लीटर स्टील थरमस सैलो 30 नग, 1 लीटर इलेक्ट्रॉनिक थर्मल केतली 10 नग डॉ. अयाज तंबोली कलेक्टर जिला बस्तर की उपस्तिथि में प्रदान किया l

राजा ध्रुव की खबर सबका संदेश के लिए
जगदलपुर कोरोना वायरस से लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपल्स केयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ ने जगदलपुर के डिमारापाल मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ केएल आजाद को 1 लीटर स्टील थरमस सैलो 30 नग, 1 लीटर इलेक्ट्रॉनिक थर्मल केतली 10 नग डॉ. अयाज तंबोली कलेक्टर जिला बस्तर की उपस्तिथि में प्रदान किया l पीपल्स केयर सोसायटी ने एक सप्ताह पहले भी मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को ओ टी ड्रेस, ओ टी गाउन, पीपीटी किट, कॉटन मास्क, एवं अन्य जरूरत की चीजें निशुल्क उपलब्ध करवाई थी.सोसाइटी के सदस्यों का मानना है बस्तर संभाग के कोविड-19 मेडिकल कॉलेज में दिन-रात कार्यरत सभी डाक्टर नर्स एवं अन्य को गर्म पानी ओर अन्य जरूरत हेतु इसका उपयोग तुरंत कर सकते हैं
सोसायटी के सदस्यों का कहना है कि हम सभी स्वास्थ्य, सफाई ओर सुरक्षा में लगे अपने सभी बंधुओं के लिए साथ हैं और जो कुछ जरूरत होगा
इस मौके पर पीपल्स केयर सोसाइटी के प्रांत संयोजक सुरेश यादव, समाजसेवी योगेंद्र सुरेश गुप्ता ओमप्रकाश सोनी,अमर झा व अन्य मौजूद रहे.