नरवा,गरवा,घुरवा और बाड़ी की तर्ज पर होगा ग्राम कनेरा का समग्र विकास – मोहन मरकाम

कोण्डागांव । ग्राम बड़ेकनेरा और इससे क्लस्टर ग्रामों के निवासियों का यह सौभाग्य है कि जिले के तीन सौ से अधिक पंचायतो में से उनके गांव का चयन रुर्बन मिशन के अंतर्गत हुआ। इस मिशन के दायरे में आने का अर्थ यह है कि इसके माध्यम से इसके आसपास के छह पंचायतो के चहुमुखी विकास का द्वार खुल गया है। अब स्थानीय ग्रामवासियों का यह दायित्व है कि वे अपने-अपने पंचायतो में पूरी सहभागिता के साथ इसे विकास की दृष्टि से अग्रणी बनाये ताकि यह अन्य ग्राम पंचायतो के लिए प्रेरणास्प्रद बने।
दिनांक 31 जनवरी को विकासखण्ड कोण्डागांव के ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के औपचारिक शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम द्वारा मुख्य अतिथि की आसंदी से उक्त आशय के विचार प्रगट किए गए। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत देवचंद मातलाम, सीईओ जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना, डीएफओ बी.एस.ठाकुर, जनप्रतिनिधि उमा दीवान, सरपंच श्रीमती आसमति भण्डारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। उन्होंने मौके पर राज्य शासन की नवीन नीति नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की अवधारणा की व्याख्या करते हुए कहा कि नरवा का तात्पर्य सभी जल स्त्रोतों, नदी नालो, जल बंधान को व्यवस्थित जल ग्रहण क्षेत्र के रुप में स्थापित करते हुए इसका समुचित उपयोग कर सिंचाई के साधनों का विस्तार करना है। गरवा का तात्पर्य ग्रामीण क्षेत्रो के पशुधन की देखरेख एवं रख-रखाव कर ग्रामो के विकास में उसकी उपयोगिता का बढ़ाना है। इसी प्रकार घुरवा के माध्यम से जैविक खाद् को बढ़ावा देकर भूमि की उर्वरता क्षमता के साथ-साथ घर-आंगन की बाड़ी की भूमि को उन्नत कृषि एवं उद्यानिकी के माध्यम से विकसित करना है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जल की महत्ता को पहचान कर घर-घर कुंआ निर्माण करके जल संग्रहण के क्षेत्र में महान काम किया है, इससे हम आज भी उनसे प्रेरणा ले सकते है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि पंडित श्यामा प्रसाद रुर्बन मिशन के माध्यम से ग्राम बड़ेकनेरा के निवासी पूरे जिले के लिए एक रोल माॅडल ग्राम के नाम से विख्यात होंगे।
जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम ने मौके पर रुर्बन मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी उन्होंने बताया कि बड़ेकनेरा और इसके क्लस्टर ग्राम क्षेत्रों में भूमि का चयन कर गौठानो का निर्माण किया जायेगा ताकि इन ग्रामों के पशुधनों को उनकी आर्थिक उपयोगिता के साथ ग्रामहित में निवेश किया जा सके। साथ ही इस योजना के माध्यम से चारागाह विकास, बाड़ी योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आवागमन की बुनियादी योजनाओं को मजबूती दी जायेगी। उन्होंने ग्रामीणों को जल, जंगल और जमीन को सहेजने का आग्रह करते हुए कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए इनका सुरक्षित रहना बेहद आवश्यक है क्योंकि हम चाहे या न चाहे हमारा पूरा भविष्य इसी परिवेश पर निर्भर है। इस संबंध में उन्होंने जानकारी दी कि दिनांक 2 फरवरी को कलेक्ट्रेेट परिसर में विशाल कृषि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, जहां क्षेत्र में कृषि विकास की संभावनाओं पर व्यापक विचार विमर्श होगा। इस संबंध में उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में मक्का उत्पादन को देखते हुए प्रसंस्करण केन्द्र अतिशीघ्र खोला जायेगा और इसके लिए उत्पादक कृषको की एक सहकारी समिति भी बनाई जायेगी।
उल्लेखनीय है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के अंतर्गत चयनित ग्रामों मंे शहरों में अनिवार्य मानी जाने वाली सुविधाऐं जैसे हर घर पानी, सड़क, बिजली की सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। इसके तहत ग्रामीण परिवेश से समझौता किए बिना, समता और समावेशन पर जोर देते हुए ग्रामो ंके मूलस्वरुप को बनाये रखने का प्रयास होगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 से प्रारंभ इस रुर्बन मिशन के अंतर्गत पूरे देश के तीन सौ क्लस्टरो में से ग्राम बड़ेकनेरा के अंतर्गत कमेला, करंजी, बोलबोला, कुकाड़गारकापाल को चुना गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय आर्थिक विकास को प्रोत्साहन देते हुए आधारभूत सेवाओं में वृद्धि, ग्रामीण शहरी अंतर का पाटते हुए ग्रामो में आर्थिक प्रोद्योगिकी सुविधाओं को सुस्ज्जित कर एक नए निवेश क्षेत्र के रुप में निर्माण करना है इस योजना के अंतर्गत 14 घटको में कार्य योजना तैयार की जायेगा। जैसे पाईप लाईन के जरिए सभी परिवार को जलापूर्ति, ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक परिवहन की सुविधा, स्कूल आंगनबाड़ी को आधारभूत सुविधा प्रदान करना, एलपीजी गैस कनेक्शन, डिजीटल साक्षरता, कौशल विकास जैसे घटक है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पशुधन विभाग, उद्यानिकी द्वारा क्लस्टर ग्रामों में प्रारंभ किए जाने वाले कार्य योजनाओं का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि श्री मरकाम द्वारा पांच लाख रुपये लागत के सोलर मास लाईट का शिलान्यास भी किया गया।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008