देश दुनिया

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS नहीं करेगी छंटनी, 40 हजार ऑफर लेटर वालों की होगी ज्वाइनिंग-TCS Not To Lay Off from 4-5 Lacs Employees Amid Covid-19 Lockdowns Freezes Salary Hikes | business – News in Hindi

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS नहीं करेगी छंटनी, 40 हजार ऑफर लेटर वालों की होगी ज्वाइनिंग

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

TCS ने कहा है कि वह अपने 4.5 लाख कर्मचारियों में से किसी को भी नहीं निकालेगी. हालांकि कंपनी ने इस साल वेतन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया है.

नई दिल्ली.देश की सबसे बड़ी आईटी (Information Technology) कंपनी TCS (Tata Consultancy) ने कहा है कि वह अपने 4.5 लाख कर्मचारियों में से किसी को भी नहीं छंटनी नहीं करेंगे. लेकिन कंपनी ने इस साल वेतन में कोई भी बढ़ोतरी नहीं करेगी. वहीं, जिन लोगों को ऑफर लेटर मिला चुका है उन्हें हायर किया जाएगा. कंपनी ने 40,000 लोगों को ऑफर लेटर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह दूसरी कंपनियों की तरह ऑफर लेटर देने के बाद उसे वापस नहीं लेगी. आपको बता दें कि TCS ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है.

TCS के  सीईओ राजेश गोपीनाथ ने टेली कांफ्रेन्स के बताया कि हमने जो भी पेशकश की है, उसका सम्मान होगा. हम कोई छंटनी नहीं करेंगे.  कंपनी के एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ ने कहा कि टीसीएस ने 40,000 को नौकरी की पेशकश की है और उन सभी को लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-IMD Alert! इस साल भी झमा-झम होगी बारिश, यहां चेक करें आपके शहर में कब पहुंचेगी

उन्होंने कहा कि इस साल वेतन में कोई इजाफा नहीं किया जाएगा. लक्क्ड़ ने कहा, ‘‘हमने इस साल कर्मचारियों के वेतन नहीं बढ़ाने का निर्णय किया है. गोपीनाथ ने कहा कि कंपनी छोड़कर जाने वालों का प्रतिशत 12.1 प्रतिशत है जो उद्योग में बेहतर है.ये भी पढ़ें-Fact Check: क्या सरकार करने जा रही हैलिकॉप्टर से पैसों की बारिश, ये है सच?

TCS के मुनाफे और आमदनी में हुई बढ़ोतरी- जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा गिरकर 8049 करोड़ रुपए पर आ गया है. वहीं पूरे वित्त वर्ष यानी साल 2019-20 में कंपनी का कुल मुनाफा 2.7 फीसदी बढ़कर 32,340 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, आमदनी 7.1 फीसदी बढ़कर 1,56,949 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में आ गई पैसों की किल्लत, यहां आसानी से मिल जाएंगे लोन

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 17, 2020, 2:09 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button