UP में घटिया PPE किट सप्लाई: समाजवादी पार्टी ने पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई- Supply of substandard PPE kit in Uttar Pradesh Samajwadi Party raised demand for high level inquiry into the whole matter uttar pradesh upad upas | greater-noida – News in Hindi
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की नेता जूही सिंह ने कहा कि फ्रंट लाइन पर लड़ने वाले योद्धाओं की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों? इस पूरे मामले में मेडिकल कारपोरेशन की भूमिका और टेंडर प्रक्रिया की भी जांच होनी चाहिए.
जूही सिंह ने कहा कि फ्रंट लाइन पर लड़ने वाले योद्धाओं की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों? इस पूरे मामले में मेडिकल कारपोरेशन की भूमिका और टेंडर प्रक्रिया की भी जांच होनी चाहिए.
दरअसल यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन (UP Medical Supply Corporation) पर गुणवत्ता व मानक के विपरीत पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई किट (PPE Kit) सप्लाई कराने का गंभीर आरोप लगा है. मामले का खुलासा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के उस पत्र से हुआ है, जिसमें उन्होंने सूबे के सभी मेडिकल कॉलेज के निदेशकों को इन पीपीई किट का इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया है.
अधोमानक है पीपीई किट की गुणवत्ता: डीजी चिकित्सा शिक्षाडीजी चिकित्सा शिक्षा केके गुप्ता ने मेडिकल कॉलेजों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें जीआईएमसी नोएडा और मेरठ मेडिकल कॉलेज के द्वारा बताया गया है कि यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा दी गई पीपीई किट की गुणवत्ता अधोमानक है. लिहाजा मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन द्वारा पीपीई किट या अन्य सामग्री पारपत होती है तो उसका उपयोग कदापि नहीं किया जाए. भारत सरकार की गाइडलाइन का ही पालन किया जाए. साथ ही सप्लाई की गई सामग्री को तुरंत वापस कर उसके स्थान पर गुणवत्ता युक्त पीपीई किट प्राप्त की जाए.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के करीब 5800 छात्रों को वापस लाने की तैयारी
लखनऊ: कोरोना योद्धाओं के लिए भेजी गई PPE किट पर उठे सवाल, इस्तेमाल पर लगी रोक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ग्रेटर नोएडा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 17, 2020, 1:23 PM IST