आमाबेडा का मिनी जलाशय सुख्न्रे लगा

आमाबेडा का मिनी जलाशय सुख्न्रे लगा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लाक आमबेडा के अन्तर्गत ग्राम फुफगाव का मिनी जलाशय सुखने लगा है। आपको विदित है की यह जलाशय अविभाजित म’,प्र ‘के शासन काल मे वर्ष 1974 मे 19 लाख रु की स्वीकृति नाली निर्माण सहित हुवा था ।इस कार्य को अन्तागड मे पदस्थ
जल संसाधन विभाग के उप अभियंता श्री पी के राघवन के दवारा जलाशय को सन 1980 मे पुफगाव से बडे तेवडा तक नाली निर्माण सहित पूर्ण कराया था ।इस जलाशय को 1980 के बाद आज तक इस जलाशय का गहरीकारन विभाग के दवारा एक बार भी नही करा पाया जिसके कारन पहाडी मिट्टी बरसात के पानी से बहकर धीरे धीरे पटने लगा है।विभाग के दवारा केवल नाली का कन्क्रेती कारन कुछ दूरी तक यवं साईपन का निर्माण कराया गया है। यह जलाशय इस क्षेत्र का मात्र एक ही सिचाई के लिये ऊप्युक्त है।यदि एक दो साल मे गहरी कारन नही कराये जाने पर पट जाने की जादा सैम भवन बन रही है।इस जलाशय को मरामत कराने शासन प्रशसान को क्षेत्र वासियो की ओर से की जती है।।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100